भरतपुर. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 2 साल पहले आतंकियों को खदेड़ने के दौरान अदम्य साहस दिखाने पर भरतपुर जिले के निवासी नायब सूबेदार घनश्याम सिंह को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह के दौरान नायब सूबेदार घनश्याम सिंह को शौर्य चक्र प्रदान किया.
समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्री और सैन्य अधिकारी मौजूद थे. जानकारी के अनुसार 13 जुलाई 2021 की रात 10.30 बजे जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. सूचना पर नायब सूबेदार घनश्याम सिंह अपने बटालियन के जवानों के साथ आतंकवादियों से लोहा लेने पहुंच गए. पूरी रात आतंकवादियों और सैनिकों के बीच में जमकर फायरिंग हुई. नायब सूबेदार घनश्याम सिंह ने कुशल नेतृत्व और अदम्य साहस दिखाते हुए आतंकवादियों के भागने के सारे रास्ते बंद कर दिए.
पढ़ेंः Padma Awards 2023 : राजस्थान की तीन शख्सियत को राष्ट्रपति मुर्मू ने प्रदान किए पद्म पुरस्कार
अगले दिन सुबह तक आतंकवादियों और सैनिकों के बीच में फायरिंग चलती रही. आतंकवादियों के हर हमले को नाकाम कर दिया गया. नायब सूबेदार घनश्याम सिंह ने अदम्य साहस दिखाते हुए, एक आतंकवादी को मार गिराया. इस आदम्य साहस के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नायब सूबेदार घनश्याम सिंह को शौर्य चक्र प्रदान कर सम्मानित किया है. नायब सूबेदार घनश्याम सिंह फिलहाल राष्ट्रीय राइफल की 55वीं बटालियन में तैनात हैं. नायब सूबेदार घनश्याम सिंह शौर्य चक्र प्राप्त करने के बाद आज शाम को अपने गांव पहुंचेंगे. नायब सूबेदार को शौर्य चक्र सम्मान मिलने की सूचना से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है.