डीग (भरतपुर). 5 मार्च को होने वाले ब्रज महोत्सव की तैयारियों को लेकर डीग उप जिला कलेक्टर सुमन देवी ने अधिनस्थ अधिकारियों के साथ जल महलों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पानी के टैंक का भी अवलोकन किया.
साथ ही संबंधित पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि टैंक के लीकेज सहित टैंक की साफ सफाई कराकर टैंक को समय से पहले ही पूरा ऊपर तक भरें.उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि इस कार्य के प्रति लापरवाही ना बरतें, अगर लापरवाही बरती गई तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इस दौरान उन्होंने जल महल के प्रत्येक पॉइंट पर जाकर टूटे हुए फाउंटेन, गंदगी से अटा हुआ तालाब, फाउंटेन के दौरान बीच में आने वाले पेड़ सफाई व्यवस्था, महल की सुरक्षा व्यवस्था के दौरान उन्होंने सीसी कैमरों की भी जानकारी ली.
पढ़ेंः बजट स्यूं आस: गहलोत सरकार के बजट से भीलवाड़ा वासियों को है ये उम्मीदें..
इस दौरान उन्होंने जल महलों में ही मीटिंग लेते हुए जलदाय विभाग के सहायक अभियंता आलोक शर्मा और कनिष्ठ अभियंता को निर्देश दिए कि टैंक भरने के दौरान पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखें.
उप जिला कलेक्टर ने जलाशय को देखते हुए नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनीष शर्मा को निर्देश दिए कि जलाशय मे पानी कम है, लेकिन जलाशय और घाटों के साथ मेला मैदान की सफाई की व्यवस्था कराएं.
पढ़ेंः बजट स्यूं आस : राजस्थान बजट 2020 से करौली की महिलाओं को ये हैं उम्मीदें...
सुमन देवी ने कहा कि ब्रज महोत्सव की सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा अगली मीटिंग में की जाएगी. अवलोकन के दौरान कार्यपालक मजिस्ट्रेट सोहन सिंह नरूका, अधिशासी अधिकारी मनीष शर्मा, सहायक अभियंता आलोक शर्मा पुरातत्व के अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.