भरतपुर. संभाग के सबसे बड़े आरबीएम अस्पताल में शुक्रवार शाम को बिजली कंपनी ने 2 घंटे का शटडाउन कर बिजली सप्लाई बंद कर दी. अस्पताल की बिजली फाल्ट को ठीक करने के लिए शाम 4 से 6 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रही. हालांकि इस दौरान अस्पताल की जांच व्यवस्थाएं सुचारू रही. लेकिन इमरजेंसी सेवा में आए मरीजों को चिकित्सकों ने मोबाइल की रोशनी में परामर्श और उपचार किया.
बीईएसएल कंपनी के जेईएन बुद्धिलाल ने बताया कि कुछ दिन पहले आग लगने की वजह से केबल डैमेज हो गई थी. इसकी रिपेयरिंग के लिए शाम 4 से 6 बजे तक का शटडाउन लेकर अस्पताल के एक ब्लॉक की बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ी. शटडाउन के चलते अस्पताल में शाम को अंधेरा हो गया. इमरजेंसी में आए हुए मरीजों को देखने के लिए रोशनी की व्यवस्था नहीं थी. ऐसे में मरीजों के परिजनों ने खुद के मोबाइल की टॉर्च जला कर चिकित्सकों के लिए रोशनी की. तब जाकर चिकित्सकों ने परामर्श और उपचार किया.
पढ़ेंः गर्मियों में शटडाउन से नहीं बहेंगे पसीने, सप्ताह में 5 दिन बिजली कटौती पर रहेगी रोक
इस दौरान इमरजेंसी में कई घायल मरीज भी पहुंचे. बिजली कटौती के चलते मरीजों और चिकित्सकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. आरबीएम अस्पताल पीएमओ डॉ जिज्ञासा साहनी ने बताया कि बिजली केबल की रिपेयरिंग के लिए प्लानिंग के तहत 2 घंटे का शटडाउन किया गया था. जिस बिल्डिंग में लैब और जांच की व्यवस्थाएं हैं, वहां पर बिजली सप्लाई सुचारू थी. आउटडोर और इमरजेंसी वाले ब्लॉक में 2 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रही थी, लेकिन इस दौरान कोई विशेष परेशानी नहीं हुई. रिपेयरिंग के बाद बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई है.