ETV Bharat / state

भरतपुर: कामां की 17 ग्राम पंचायतों पर मतदान प्रक्रिया शुरू, चुनावी मैदान में 100 सरपंच पद के प्रत्याशी

author img

By

Published : Sep 28, 2020, 10:04 AM IST

Updated : Sep 28, 2020, 11:43 AM IST

भरतपुर की कामां पंचायत समिति क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण के मतदान प्रारंभ कर दिए गए हैं. जिसके अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के माकूल इंतजाम रखे गए हैं. वहीं कोरोनावायरस संक्रमण के चलते जारी गाइडलाइन के अनुसार लोग अपने अपने मत का मतदान केंद्र पर पहुंचकर उपयोग कर रहे हैं.

Bharatapur news, bharatapur hindi news
कामां में मतदान प्रक्रिया शुरू

कामां (भरतपुर) कामां पंचायत समिति क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण के मतदान प्रारंभ कर दिए गए हैं. जिसके अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के माकूल इंतजाम रखे गए हैं. वहीं कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जारी गाइडलाइन के अनुसार लोग अपने अपने मत का मतदान केंद्र पर पहुंचकर उपयोग कर रहे हैं.

भरतपुर: कामां की 17 ग्राम पंचायतों पर मतदान प्रक्रिया शुरू

उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि कामां पंचायत समिति क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान प्रक्रिया सोमवार प्रातः 8 बजे से प्रारंभ कर दी गई है. जहां सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस प्रशासन के माकूल इंतजाम रखे गए हैं. कामां पंचायत समिति क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों में से 16 ग्राम पंचायत अति संवेदनशील मानी गई हैं. जिसके चलते हथियारबंद पुलिसकर्मी भी मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए हैं. साथ ही पुलिस की अलग-अलग गाड़ियां लगातार सभी मतदान केंद्रों पर पेट्रोलिंग कर रही हैं और हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं. जिससे कि शांति पूर्ण रूप से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जा सके.

पढ़ें: कोरोना काल में 947 ग्राम पंचायतों पर मतदान आज, PPE किट पहनकर वोटिंग कर सकेंगे पॉजिटिव

मतदान केंद्र पर माकूल सभी व्यवस्थाएं

प्रशासन द्वारा सभी 17 ग्राम पंचायतों में मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, छाया और वृद्ध मतदाताओं के लिए रैंप आदि सभी व्यवस्थाएं पूर्ण तरीके से कर दी गई थी. जिससे कि मतदाताओं को किसी भी तरीके से कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो.

17 ग्राम पंचायतों में 100 प्रत्याशियों के होगा भाग्य का फैसला

कामां पंचायत समिति क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों में 100 सरपंच पद के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला मतदाताओं द्वारा किया जाएगा. जिसका परिणाम शाम को मतदान के पूर्ण होने के बाद आएगा.

मतदान केंद्रों पर नहीं हो रही गाइडलाइन की पालना

कामां पंचायत समिति क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान प्रक्रिया चल रही है जिसे लेकर चुनाव आयोग द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के चलते गाइडलाइन जारी की गई है. जिसकी मतदान केंद्रों पर पालना नहीं हो रही है और स्थानीय प्रशासन के दावों की पोल खुल गई. हालांकि प्रशासन द्वारा पूर्ण पालना कराने के दावे किए जा रहे हैं. मतदान केंद्रों के बाहर दो व्यक्तियों को नियुक्त किया गया है, जो मतदाताओं को सैनिटाइजर करने का कार्य कर रहे हैं. साथ ही नो मास्क नो एंट्री की गई है. जिन मतदाताओं ने मास्क नहीं लगा रखा है.

Bharatapur news, bharatapur hindi news
मतदान केंद्रों पर नहीं हो रही गाइडलाइन की पालना

हालांकि प्रशासन द्वारा पूर्ण पालना करने के दावे किए जा रहे हैं. लेकिन जमीनी हकीकत की बात की जाए तो मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की काफी भीड़ लगी हुई है और मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की कोई पालना नहीं हो रही, हालांकि बिना मास्क के मतदान केंद्रों में मतदाताओं का प्रवेश नहीं होने दिया जा रहा. सुरक्षा दृष्टि की बात की जाए तो मतदान केंद्रों पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात है और शांति पूर्ण रूप से सभी 17 ग्राम पंचायतों में मतदान चल रहा है. सुबह 10:00 बजे तक 20.10% मतदान 17 ग्राम पंचायतों में हो चुका है.

कामां (भरतपुर) कामां पंचायत समिति क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण के मतदान प्रारंभ कर दिए गए हैं. जिसके अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के माकूल इंतजाम रखे गए हैं. वहीं कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जारी गाइडलाइन के अनुसार लोग अपने अपने मत का मतदान केंद्र पर पहुंचकर उपयोग कर रहे हैं.

भरतपुर: कामां की 17 ग्राम पंचायतों पर मतदान प्रक्रिया शुरू

उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि कामां पंचायत समिति क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान प्रक्रिया सोमवार प्रातः 8 बजे से प्रारंभ कर दी गई है. जहां सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस प्रशासन के माकूल इंतजाम रखे गए हैं. कामां पंचायत समिति क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों में से 16 ग्राम पंचायत अति संवेदनशील मानी गई हैं. जिसके चलते हथियारबंद पुलिसकर्मी भी मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए हैं. साथ ही पुलिस की अलग-अलग गाड़ियां लगातार सभी मतदान केंद्रों पर पेट्रोलिंग कर रही हैं और हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं. जिससे कि शांति पूर्ण रूप से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जा सके.

पढ़ें: कोरोना काल में 947 ग्राम पंचायतों पर मतदान आज, PPE किट पहनकर वोटिंग कर सकेंगे पॉजिटिव

मतदान केंद्र पर माकूल सभी व्यवस्थाएं

प्रशासन द्वारा सभी 17 ग्राम पंचायतों में मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, छाया और वृद्ध मतदाताओं के लिए रैंप आदि सभी व्यवस्थाएं पूर्ण तरीके से कर दी गई थी. जिससे कि मतदाताओं को किसी भी तरीके से कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो.

17 ग्राम पंचायतों में 100 प्रत्याशियों के होगा भाग्य का फैसला

कामां पंचायत समिति क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों में 100 सरपंच पद के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला मतदाताओं द्वारा किया जाएगा. जिसका परिणाम शाम को मतदान के पूर्ण होने के बाद आएगा.

मतदान केंद्रों पर नहीं हो रही गाइडलाइन की पालना

कामां पंचायत समिति क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान प्रक्रिया चल रही है जिसे लेकर चुनाव आयोग द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के चलते गाइडलाइन जारी की गई है. जिसकी मतदान केंद्रों पर पालना नहीं हो रही है और स्थानीय प्रशासन के दावों की पोल खुल गई. हालांकि प्रशासन द्वारा पूर्ण पालना कराने के दावे किए जा रहे हैं. मतदान केंद्रों के बाहर दो व्यक्तियों को नियुक्त किया गया है, जो मतदाताओं को सैनिटाइजर करने का कार्य कर रहे हैं. साथ ही नो मास्क नो एंट्री की गई है. जिन मतदाताओं ने मास्क नहीं लगा रखा है.

Bharatapur news, bharatapur hindi news
मतदान केंद्रों पर नहीं हो रही गाइडलाइन की पालना

हालांकि प्रशासन द्वारा पूर्ण पालना करने के दावे किए जा रहे हैं. लेकिन जमीनी हकीकत की बात की जाए तो मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की काफी भीड़ लगी हुई है और मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की कोई पालना नहीं हो रही, हालांकि बिना मास्क के मतदान केंद्रों में मतदाताओं का प्रवेश नहीं होने दिया जा रहा. सुरक्षा दृष्टि की बात की जाए तो मतदान केंद्रों पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात है और शांति पूर्ण रूप से सभी 17 ग्राम पंचायतों में मतदान चल रहा है. सुबह 10:00 बजे तक 20.10% मतदान 17 ग्राम पंचायतों में हो चुका है.

Last Updated : Sep 28, 2020, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.