भरतपुर. राजस्थान में 12 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग 6 मई को सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगी, जो कि शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. राजस्थान में चुनाव आयोग ने निष्पक्ष, भयमुक्त और पारदर्शी मतदान के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. भरतपुर के कॉलेज ग्राउंड से रविवार को अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों को निर्धारित गंतव्य के लिए रवाना किया गया.
जिला निर्वाचन अधिकारी आरुषि अजेय मलिक ने बताया कि सभी 1774 पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. इसके लिए 5228 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. दिव्यांगों को मतदान के लिए किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. साथ ही संवेदनशील पोलिंग बूथों पर जहां गड़बड़ी की आशंका सबसे ज्यादा है, वहां वेब कैमरे और वीडियोग्राफी सहित माइक्रो ऑब्जर्वर भी लगाए गए हैं, जिससे ऐसे पोलिंग बूथों पर पारदर्शी तरीके से मतदान प्रक्रिया संपन्न हो सके.
भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथों पर मतदानकर्मी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के साथ ही जरूरी सामानों को लेकर रवाना हुए है. रविवार देर शाम तक सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करानी है, जिससे सोमवार सुबह तय समय से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो सके.