भरतपुर. जिले के डीग और पहाड़ी पंचायत समितियों की 72 ग्राम पंचायतों में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया. सर्दी के बावजूद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लग गई. वहीं, दोनों ही पंचायत समितियों में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है.
सुबह 10 बजे तक डीग पंचायत समिति क्षेत्र में 5.64% और पहाड़ी में 11.97% मतदान हुआ. वहीं, जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने डीग पंचायत समिति के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और क्षेत्र के लोगों से शांतिपूर्वक अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की.
प्रथम चरण में 2 लाख 48,288 मतदाता करेंगे मतदान
भरतपुर जिले की डीग और पहाड़ी पंचायत समितियों में प्रथम चरण में 2 लाख 48 हजार 288 मतदाता मतदान करेंगे, जिनमें 1 लाख 32 हजार 931 पुरूष मतदाता और 1 लाख 15 हजार 356 महिला मतदाता हैं और 1 अन्य श्रेणी मतदाता भी शामिल है.
पढ़ें- पाकिस्तान और इमरान खान की भाषा बोलते हैं मणिशंकर अय्यरः शेखावत
पंचायत समिति डीग में 1 लाख 29 हजार 642 मतदाता हैं जिनमें 69 हजार 678 पुरूष मतदाता और 59 हजार 964 महिला मतदाता हैं. वहीं, पंचायत समिति पहाड़ी में 1 लाख 18 हजार 646 मतदाताओं में से 63 हजार 253 पुरूष मतदाता और 55 हजार 992 महिला मतदाता के अलावा 1 अन्य श्रेणी के मतदाता भी मतदान करेंगे.
प्रथम चरण के दौरान पंचायत समिति पहाड़ी की 35 ग्राम पंचायतों के 129 मतदान केन्द्रों पर और पंचायत समिति डीग की 37 ग्राम पंचायतों के 115 मतदान केन्द्रों पर शाम 5 बजे तक मतदान कराया जाएगा. इसके बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा.
18 जनवरी को उप सरपंच पद का निर्वाचन किया जायेगा. इसके तहत सुबह 10 बजे ग्राम पंचायत की बैठक का आयोजन, सुबह 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्र एवं प्रस्तावों का प्रस्तुतिकरण, सुबह 11.30 बजे नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, सुबह 11.30 से दोपहर 12 बजे तक चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन, दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक मतदान कराया जाएगा. मतदान समाप्ति के बाद मतगणना कर परिणाम की घोषणा की जाएगी.
पढ़ें- राजस्थान के शिक्षा मंत्री हुए साइबर अपराध के शिकार, नाइजीरियन गिरोह पर शक
शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हो रहा मतदान
जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने डीग क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण. जिला कलेक्टर डिडेल ने बताया कि सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है. साथ ही उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी की.
गौरतलब है कि भरतपुर जिले के पहाड़ी और डीग पंचायत समितियों के कई ग्राम पंचायत और मतदान केंद्र संवेदनशील और अतिसंवेदनशील श्रेणी में आते हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन की ओर से इन संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया है.