भरतपुर. भुसावर पुलिस ने थाना इलाके के घाटरी क्रशर जॉन से चोरी हुऐ दो डंपरों को घटना के 12 घंटे बाद हरियाणा से बरामद कर लिया. बदमाश पुलिस से खुद को घिरा देख डंपर छोड़कर रात का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश जारी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भुसावर थाना इलाके के घाटरी क्रशर जॉन से 29 जनवरी 2020 को रात 2 बजे अलग अलग दो जगहों से दो डंपर और ट्रक चोरी कर ले गए. पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए, वारदात का खुलासा करने के लिए भुसावर सीओ ओम प्रकाश मीणा और भुसावर थानाधिकारी राजेश खटाना के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया.
पढ़ेंः भरतपुरः जलदाय विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन, कार्यालय के बाहर रोड पर लगाया जाम
वहीं टीम ने आगरा जयपुर हाईवे के आमोली और अलीपुर टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज में चोरी हुए वाहन भरतपुर की तरफ जाते हुए नजर आए, जिस पर पुलिस ने पीछा किया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस पीछा करते-करते हरियाणा के फिरोजपुर झिरका सोहना हाईवे पर पहुंच गई.
हरियाणा के नूह जिले के बडकली के पास दोनों वाहन तेजगति से दौड़ते नजर आए. पुलिस ने दोनों ट्रकों को रोकने का इशारा किया, लेकिन दोनों ट्रक नहीं रुके. बदमाशों ने पुलिस टीम पर ट्रकों को चढ़ाने का प्रयास किया,लेकिन पुलिस ने पीछा नहीं छोड़ा. आखिर पुलिस को देखकर वाहन चोर कच्चे रास्ते में ट्रकों को छोड़कर जंगल में छिप गए.
पुलिस ने वाहन चोरों का पता लगाने के लिये सर्च अभियान चलाया, लेकिन रात्रि होने के कारण वाहन चोर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए. भुसावर पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर लिया है, जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास तेज कर दिए हैं. पुलिस दोनों चोरी गये ट्रकों को बरामद कर ले आई है.