भरतपुर. बयाना कस्बे में करीब 7 माह पहले गायत्री ज्वेलर्स शोरूम में लाखों की चोरी (silver jewellery theft in Bharatpur) हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने चुराए गए चांदी के 8 किलो 600 ग्राम आभूषण बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने ये आभूषण दिल्ली से बरामद किए हैं.
डीएसपी अजय शर्मा व एसएचओ पूरन सिंह मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रिमांड पर चल रहे घटना के मास्टरमाइंड राम अवतार गुर्जर से कड़ी पूछताछ की गई. रामअवतार दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है और मसूदपुर इलाके में किराए के मकान में रहता है. रामअवतार की निशानदेही से पुलिस ने 8 किलो 600 ग्राम किलो चांदी के आभूषण उसके किराए के मकान से बरामद किए हैं.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में पहले ही दो आरोपी थाना डांग निवासी सीताराम गुर्जर और कस्बे के बामडा कॉलोनी निवासी मुकेश सैनी भी गिरफ्तार हो चुके थे. उनसे भी चांदी जैसी धातु की एक-एक मूर्ति बरामद की गई थी. गिरफ्तार हुए आरोपी मुकेश और मास्टरमाइंड राम अवतार दोनों स्कूल में साथ पढ़े थे. इससे उनमें दोस्ती थी. वहीं मुकेश ने इस ज्वेलरी शोरूम पर बतौर कर्मचारी कार्य किया था. पुलिस के मुताबिक मामले में दो और आरोपी फरार चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें. बाइक और कार चोर गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार, स्मैक का नशा करने के लिए करते थे चोरी
यह था मामला
भरतपुर की शिवगंज मंडी रोड स्थित गायत्री ज्वेलर्स में 28 जनवरी 2021 की रात को चोरी हो गई थी. चोरों ने ज्वेलर्स के शोरूम की शटर को तोड़कर करीब 8-10 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए थे. घटना को लेकर शोरूम संचालक अनिल कुमार पुत्र केदारनाथ अग्रवाल ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
घटना से कस्बे के व्यापारियों में रोष फैल गया था. उन्होंने कई दिनों तक धरना प्रदर्शन भी किया. पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार हुए वारदात के मास्टरमाइंड गांव मोरौली निवासी रामअवतार पुत्र अंतर सिंह गुर्जर की निशानदेही पर यह आभूषण दिल्ली से बरामद किए हैं.