ETV Bharat / state

अब भरतपुर में पुलिस और सुरेश गुर्जर गैंग के बीच मुठभेड़, मदद करने जा रही पुलिस की दूसरी गाड़ी भी पंचर... - encounter with rewarded criminal

जिले के खो थाना इलाके में सोमवार को पुलिस और सुरेश गुर्जर गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई. वहीं इस दौरान पुलिस को कवर देने के लिए डीग थाना पुलिस की गाड़ी जाप्ते साथ मौके पर जा रही थी. लेकिन बीच रास्ते में पुलिस की गाड़ी पंचर हो गई और जाप्ता रास्ते में फंस गया.

सुरेश गुर्जर गैंग से मुठभेड़, encounter with rewarded criminal
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 11:00 PM IST

भरतपुर. जिले के खो थाना इलाके में सोमवार को पुलिस और सुरेश गुर्जर गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई. वहीं इस दौरान पुलिस को कवर देने के लिए डीग थाना पुलिस की गाड़ी जाप्ते साथ मौके पर जा रही थी. लेकिन बीच रास्ते में पुलिस की गाड़ी पंचर हो गई और जाप्ता रास्ते में फंस गया.

कवर देने जा रहा पुलिस जाप्ता रास्ते में फंसा

बता दें कि सुरेश गुर्जर ने करीब 2 महीने पहले बंदूक की नोक पर एक नाबालिग लड़की का गांव से अपहरण कर लिया था. जिसके साथ उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कई महीनों तक दुष्कर्म किया. आरोपी बदमाश और पुलिस के बीच तीन महीने पहले मुठभेड़ हो गयी थी.

पढ़ें- जानें क्यों भगवान श‌िव ने नृत्य करते हुए बजाया चौदह बार डमरू

जिसमे बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गया लेकिन पुलिस ने अपहरण हुई लड़की को दस्तयाब कर लिया और मेडिकल कराकर कोर्ट के समक्ष पेश किया. पुलिस इनामी बदमाश की तलाश काफी दिनों से कर रही थी. जिसके बाद सोमवार को सुरेश गुर्जर गैंग और पुलिस की खो थाना इलाके में मुठभेड़ हो गई.

भरतपुर. जिले के खो थाना इलाके में सोमवार को पुलिस और सुरेश गुर्जर गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई. वहीं इस दौरान पुलिस को कवर देने के लिए डीग थाना पुलिस की गाड़ी जाप्ते साथ मौके पर जा रही थी. लेकिन बीच रास्ते में पुलिस की गाड़ी पंचर हो गई और जाप्ता रास्ते में फंस गया.

कवर देने जा रहा पुलिस जाप्ता रास्ते में फंसा

बता दें कि सुरेश गुर्जर ने करीब 2 महीने पहले बंदूक की नोक पर एक नाबालिग लड़की का गांव से अपहरण कर लिया था. जिसके साथ उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कई महीनों तक दुष्कर्म किया. आरोपी बदमाश और पुलिस के बीच तीन महीने पहले मुठभेड़ हो गयी थी.

पढ़ें- जानें क्यों भगवान श‌िव ने नृत्य करते हुए बजाया चौदह बार डमरू

जिसमे बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गया लेकिन पुलिस ने अपहरण हुई लड़की को दस्तयाब कर लिया और मेडिकल कराकर कोर्ट के समक्ष पेश किया. पुलिस इनामी बदमाश की तलाश काफी दिनों से कर रही थी. जिसके बाद सोमवार को सुरेश गुर्जर गैंग और पुलिस की खो थाना इलाके में मुठभेड़ हो गई.

Intro:भरतपुर

Summery- भरतपुर में पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले व् 15000 का इनामी बदमाश सुरेश गुर्जर जो फिलहाल फरार है और खो थाना इलाके में पुलिस और सुरेश गुजर गैंग की मुठभेड़ चल रही है।

एंकर- भरतपुर में पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले व् 15000 का इनामी बदमाश सुरेश गुर्जर जो फिलहाल फरार है
और खो थाना इलाके में पुलिस और सुरेश गुजर गैंग की मुठभेड़ चल रही है। पुलिस और सुरेश गुजर की कई बार मुठभेड़ हो चुकी है लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो जाता है।
आज भी खो थाना इलाके में करीब 01 घंटे से पुलिस और सुरेश गुजर गैंग की मुठभेड़ चल रही है। जिसमे के थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है वही डीग थाना पुलिस की गाड़ी जाब्ते के साथ मौके पर जा रही थी लेकिन रास्ते मे ही डीग थाना की गाड़ी पंचर हो गई और पुलिस पंचर सही करते रह गए।
सुरेश गुजर ने करीब 02 महीने पहले बन्दुक की नौक पर एक नावालिग लड़की का गाँव से अपहरण किया और कई महीने तक अपने साथ रखा जहाँ उसके साथ उसने व् उसके अन्य साथियों ने लगातार दुष्कर्म किया लेकिन तीन महीने पहले पुलिस और इनामी बदमाश की मुठभेड़ हो गयी जिसमे बदमाश तो फायरिंग करते हुए फरार हो गया लेकिन पुलिस ने अपहरण हुई लड़की को दस्तयाब कर लिया और मेडिकल कराकर कोर्ट के समक्ष पेश किया जहाँ लड़की आज साढ़े तीन महीने की गर्भवती है | Body:मुठभेड़ के जा रही पुलिस की गाड़ी हुई पंचर, रास्ते मे फसा डीग थाने का जाब्ताConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.