भरतपुर. जिले के खो थाना इलाके में सोमवार को पुलिस और सुरेश गुर्जर गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई. वहीं इस दौरान पुलिस को कवर देने के लिए डीग थाना पुलिस की गाड़ी जाप्ते साथ मौके पर जा रही थी. लेकिन बीच रास्ते में पुलिस की गाड़ी पंचर हो गई और जाप्ता रास्ते में फंस गया.
बता दें कि सुरेश गुर्जर ने करीब 2 महीने पहले बंदूक की नोक पर एक नाबालिग लड़की का गांव से अपहरण कर लिया था. जिसके साथ उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कई महीनों तक दुष्कर्म किया. आरोपी बदमाश और पुलिस के बीच तीन महीने पहले मुठभेड़ हो गयी थी.
पढ़ें- जानें क्यों भगवान शिव ने नृत्य करते हुए बजाया चौदह बार डमरू
जिसमे बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गया लेकिन पुलिस ने अपहरण हुई लड़की को दस्तयाब कर लिया और मेडिकल कराकर कोर्ट के समक्ष पेश किया. पुलिस इनामी बदमाश की तलाश काफी दिनों से कर रही थी. जिसके बाद सोमवार को सुरेश गुर्जर गैंग और पुलिस की खो थाना इलाके में मुठभेड़ हो गई.