डीग (भरतपुर). डीग थाना पुलिस ने ऑनलाइन साईट के जरिए सस्ते दामों पर वाहन बेचने का झांसा देकर लोगों को लूटने के आरोप में एक और इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया. आरोपी पर पुलिस अधीक्षक की ओर से 3 हजार का इनाम घोषित है.
मामले में थाना पुलिस की ओर से पूर्व में दो इनामी बदमाश के साथ नामजद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. थाना प्रभारी हवा सिंह ने बताया कि आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ लोगों को ऑनलाइन साइट पर विज्ञापन देकर सस्ते माल का बेचने का लालच देता था. जिसके बाद समान बेचने वाले को किसी सुनसान जगह या जंगल में ले जाकर बंधक बनाकर हथियार की नोक पर लूटपाट करता था.
पढ़ेंः मकान के मुहूर्त से पहले ही चोरों ने बोला धावा, लाखों रुपए का सामान किया पार
सोमवार को सूचना मिली कि 3000 का इनामी बदमाश जिसका नाम असम है वह कहीं जाने की फिराक में कामा रोड पर खड़ा है. सूचना पर कंन्स्टेबल समंदर, अशोक, भूपेंद्र, जितेंद्र की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी 4 साल पहले माढेरा में अंधेरी रोड मुंबई निवासी शेख रहमत पुत्र मुख्तियार अली और उसके साथी से समान बेचने वाली ऑनलाइन साइट से वाहन बेचने के फर्जी विज्ञापन के जरिए 2,80,000 रुपए की लूट करने की वारदात में शामिल था.