भरतपुर. जिले में कामां क्षेत्र की जुरहरा थाना (Jurhera Police Station) पुलिस ने गाड़ी से कुचलकर पत्नी की हत्या करने के आरोप में हत्यारे पति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी पति को जुरहरा थाना पुलिस की टीम ने डीएसपी प्रदीप यादव के नेतृत्व में हरियाणा से गिरफ्तार किया.
मामले में जुरहरा थानाधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि 13 मई को सुबह जुरहरा थाना क्षेत्र के घौसिंगा के जंगल मे एक महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. सूचना पर जुरहरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जुरहरा अस्पताल (Jurhra Hospital Bharatpur) की मोर्चरी में रखवा दिया.
जुरहरा थाने के गांव घौसिंगा निवासी फज्जर मोहम्मद ने मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें उसने पुलिस को अवगत कराया कि उसकी भतीजी मृतका आसिया पत्नी असरफ निवासी बाजड़का थाना नूह की रहने वाली है. मृतका का पति आए दिन अपनी पत्नी से मारपीट करता था. पिछले पांच साल से मृतका आसिया अपनी मौसी के घर गांव घौसिंगा में रह रही थी और उसके बच्चे गांव बाजड़का में ही अपने पिता के पास थे.
हत्या के दिन से करीब 10 दिन पूर्व ही असरफ उसे घौसिंगा से अपने साथ लेकर अपने गांव गया था और 12 मई की रात अपनी पत्नी के साथ मारपीट की. जिसके बाद उसे गाड़ी में जबरन बिठाकर ले गया और उसे मारकर घौसिंगा के जंगल मे डाल गया.
पढ़ें: आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत, सात घायल
13 मई को मामला दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. जहां मुखबिर से सूचना मिली जिसके बाद आरोपी को हरियाणा नूंह मेवात में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से गहन पूछताछ करने के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा.