कामां (भरतपुर). कामां थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में 10 वर्ष से फरार दो हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए आरोपी को कोरोना वायरस की जांच के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा.
कामां थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया की भरतपुर डीआईजी लक्ष्मण गौड़ और पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के निर्देशों के अनुसार लंबे समय से फरार चल रहे इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. जिसके तहत वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सके.
पढ़ेंः बड़ा फैसला : अनाधिकृत लोगों की आवाजाही रोकने के लिए राज्य की सीमाएं सील
गौरतलब है कि मुखबिर से सूचना मिली कि कामां थाने का दो हजार रुपए का इनामी बदमाश आजम पुत्र अली हुसैन हरियाणा के गांव पिनगवा में रुका हुआ है. मुखबिर की सूचना के बाद थाने के हेड कांस्टेबल श्रीचंद और कांस्टेबल दीनदयाल शर्मा को मौके के लिए रवाना किया. जहां आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कामां थाने ले आए जहां उसे कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराए जाने के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा.
सामूहिक दुष्कर्म के मामले में चल रहा था वांछित
कामां थाना क्षेत्र की एक विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपी 10 वर्ष से फरार चल रहा था, वहीं मामले में पूर्व में पुलिस 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन ये आरोपी लगातार फरार चल रहा था. जहां पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.