कामां (भरतपुर). क्षेत्र में पुलिस ने गौ तस्करी के मामले में फरार चल रहे पिता-पुत्र को बिलंग गांव से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
कामां थानाधिकारी कमरुद्दीन ने बताया कि 8 दिसंबर को प्रशिक्षु आईपीएस सुमित मेहरडा को जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि गांव हजारीबास में शेरू उसका लड़का हासिम ने अपने घर पर गाय काटी है, यदि जल्दी पहुंचे तो मौके पर कटी हुई गाय के अवशेष और गौ मांस मिल सकता है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे तो पुलिस को देखकर दोनों पिता-पुत्र आरोपी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग जाने में सफल रहे.
मौके पर देखा तो मकान के पास बाउंड्री की आड़ में खेत में कटी हुई काली गाय के अवशेष पूरी चमड़ी चारों पैर, पूछ, मुंह, दो सिंह, गौमांस करीब डेढ़ किलो हड्डी और गोवंश वध के उपयोग में लिए गए उपकरण एक कुल्हाड़ी, एक लकड़ी का गुटका, एक रस्सी, एक छोरा पड़े हुए थे. जिसके बाद थाने में मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही थी, लेकिन आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहे थे.
मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने घर में हैं, जिसके बाद बाहरी पुलिस जाब्ते के साथ दबिश देकर आरोपी हाशिम और शेरू दोनों पिता-पुत्र आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया. जहां से सुनवाई के बाद न्यायालय ने न्याय अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं.
पढ़ें- बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों ने गहलोत सरकार को दिए सुझाव
वांछित अपराधियों के लिए पुलिस ने चला रखा है अभियान
भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई की ओऱ से वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चला रखा है. जिसके तहत कामां थाना पुलिस की ओर से वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीम गठित करके उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है.