डीग (भरतपुर). एक साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डीग पुलिस ने एक साल पहले डकैती की साजिश रचने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी मुस्ताक उर्फ छगना मेव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर अलवर पुलिस अधीक्षक ने 1 हजार रुपए का इनाम रखा था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी से कई वारदातों के खुलासे होने की संभावना है.
दोहरे हत्याकांड में खुलासा
सोमवार देर रात राजस्थान के संगरिया के निकट हरियाणा बॉर्डर पर गांव चौटाला (हरियाणा) में गैंगवार के चलते दो शराब ठेकेदारों की करीब 35 राउंड गोलियां दाग कर हत्या कर दी गई थी. पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई थी. इस हत्याकांड के बाद हरियाणा पुलिस ने आरोपियों के स्क्रैच भी जारी किए थे और राजस्थान में भी पुलिस द्वारा नाकेबंदी करवाई गई थी. इसी नाकेबंदी के दौरान दोनों आरोपी पीलीबंगा पुलिस के हत्थे चढ़ गए. आरोपियों से हथियार व भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
चूरू में शोरूम में चोरी का तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार
जिले के मुख्य बाजार में कपड़े के शोरूम से नकदी सहित लाखों की चांदी को पार करने वाले चोरी के तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 13 जुलाई को दर्ज हुए मामले में पुलिस दो आरोपियो को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. वहीं, पुलिस चोरी हुई 30 किलो चांदी भी आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर चुकी है.