ETV Bharat / state

भरतपुर: शराब के नशे में व्यक्ति ने ट्रैक्टर लूट की झूठी सूचना दी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

भरतपुर के डीग थाना पुलिस ने ट्रैक्टर लूट की झूठी सूचना देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने शराब के नशे में कंट्रोल रूम में फोन करके चार पांच लोगों द्वारा ट्रैक्टर लूट कर ले जाने की सूचना दी. इस पर पुलिस जाप्ते ने मौके पर पहुंच कर जांच की, जिसमें सूचना झूठी निकाली. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. वहीं डीग कस्बे में यूथ फॉर नेशन और भाजपा युवा मोर्चा की ओर से कारगिल विजय दिवस पर वीर जवानों को नमन किया गया.

bharatpur news, टैक्टर लूट की झूठी सूचना, भरतपुर क्राइम न्यूज
टैक्टर लूट की झूठी सूचना देने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 2:08 AM IST

डीग (भरतपुर). जिले के डीग थाना पुलिस ने टैक्टर लूट की झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शराब के नशे में एक व्यक्ति ने बदमाशों द्वारा ट्रैक्टर को जबरन छिना ले जाने की सूचना शनिवार की देर रात को कंट्रोल रूम को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. जिसमें लूट की बात झूठी निकली.

थाने के हेड कांस्टेबल भगवान सिंह ने बताया कि, शनिवार की देर रात्रि लगभग 12:00 बजे बहज गांव के मानवीर सिंह ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी कि, चार पांच बदमाश बोलेरो गाड़ी से आए है और मुझसे जबरदस्ती ट्रैक्टर को छिनाकर ले गए हैं. उक्त सूचना पर वह मय जाप्ता के घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही इलाके की नाकाबंदी कराई गई. घटनास्थल पर शिकायतकर्ता के नंबर पर जब फोन किया गया तो मोबाइल बंद मिला.

ये पढ़ें: भरतपुर: कामां में गोवंशों को कराया मुक्त, 2 गो तस्कर भी गिरफ्तार

वहीं हेड कांस्टेबल ने बताया कि, इस दौरान बहज से पहले आरटीओ चेक पोस्ट के सामने एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया. जिससे पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि लगभग 1 घंटे से यहां खड़ा है. इस तरह की कोई वारदात नहीं हुई है. जिसके बाद उक्त व्यक्ति का मोबाइल ऑन करवाया गया तो, पता चला कि वह ही शिकायतकर्ता है. जिसके बाद आरोपी ने बताया कि, शराब के नशे में उसने गलती से फोन कर दिया था. साथ ही कहा कि, मेरा ट्रैक्टर यही खड़ा है. व्यक्ति को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर ट्रैक्टर को जब्त किया गया है.

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया गया नमन

डीग पुराना बस स्टैंड और किले के पास स्थित शहीद स्थल पर यूथ फॉर नेशन और भाजपा युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में कारगिल विजय दिवस के 21 वर्ष पूर्ण होने पर शहीदों को नमन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने देश के जवानों के नाम पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर शृद्धाजंलि दी. साथ ही दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति की ईश्वर से कामना की.

ये पढ़ें: जयपुरः जोबनेर थाना पुलिस ने होटल से बाल श्रमिक कराया मुक्त

कार्यक्रम के दौरान यूथ फॉर नेशन के जिला मंत्री ईशान शर्मा और भाजपा युवा मोर्चा मंडल डीग के उपाध्यक्ष सर्वेश अरोड़ा ने कहा कि, कारगिल युद्ध 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच लगभग 60 दिन चला, जो 26 जुलाई 1999 को खत्म हुआ. उन्होंने बताया कि इस युद्ध में देश के 527 वीर जवान शहीद हुए थे और 1363 जवान घायल हुए, ऐसे वीर जवानों के अदम्य साहस, वीरता और शौर्य के लिए उन्हें शत-शत नमन. इस लिए 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाता है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कारगिल विजय के क्षणों को याद करते हुए उनके प्रति अपने विचार प्रकट किए. इस मौके पर भाजयुमो और यूथ फॉर नेशन के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डीग (भरतपुर). जिले के डीग थाना पुलिस ने टैक्टर लूट की झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शराब के नशे में एक व्यक्ति ने बदमाशों द्वारा ट्रैक्टर को जबरन छिना ले जाने की सूचना शनिवार की देर रात को कंट्रोल रूम को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. जिसमें लूट की बात झूठी निकली.

थाने के हेड कांस्टेबल भगवान सिंह ने बताया कि, शनिवार की देर रात्रि लगभग 12:00 बजे बहज गांव के मानवीर सिंह ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी कि, चार पांच बदमाश बोलेरो गाड़ी से आए है और मुझसे जबरदस्ती ट्रैक्टर को छिनाकर ले गए हैं. उक्त सूचना पर वह मय जाप्ता के घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही इलाके की नाकाबंदी कराई गई. घटनास्थल पर शिकायतकर्ता के नंबर पर जब फोन किया गया तो मोबाइल बंद मिला.

ये पढ़ें: भरतपुर: कामां में गोवंशों को कराया मुक्त, 2 गो तस्कर भी गिरफ्तार

वहीं हेड कांस्टेबल ने बताया कि, इस दौरान बहज से पहले आरटीओ चेक पोस्ट के सामने एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया. जिससे पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि लगभग 1 घंटे से यहां खड़ा है. इस तरह की कोई वारदात नहीं हुई है. जिसके बाद उक्त व्यक्ति का मोबाइल ऑन करवाया गया तो, पता चला कि वह ही शिकायतकर्ता है. जिसके बाद आरोपी ने बताया कि, शराब के नशे में उसने गलती से फोन कर दिया था. साथ ही कहा कि, मेरा ट्रैक्टर यही खड़ा है. व्यक्ति को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर ट्रैक्टर को जब्त किया गया है.

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया गया नमन

डीग पुराना बस स्टैंड और किले के पास स्थित शहीद स्थल पर यूथ फॉर नेशन और भाजपा युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में कारगिल विजय दिवस के 21 वर्ष पूर्ण होने पर शहीदों को नमन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने देश के जवानों के नाम पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर शृद्धाजंलि दी. साथ ही दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति की ईश्वर से कामना की.

ये पढ़ें: जयपुरः जोबनेर थाना पुलिस ने होटल से बाल श्रमिक कराया मुक्त

कार्यक्रम के दौरान यूथ फॉर नेशन के जिला मंत्री ईशान शर्मा और भाजपा युवा मोर्चा मंडल डीग के उपाध्यक्ष सर्वेश अरोड़ा ने कहा कि, कारगिल युद्ध 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच लगभग 60 दिन चला, जो 26 जुलाई 1999 को खत्म हुआ. उन्होंने बताया कि इस युद्ध में देश के 527 वीर जवान शहीद हुए थे और 1363 जवान घायल हुए, ऐसे वीर जवानों के अदम्य साहस, वीरता और शौर्य के लिए उन्हें शत-शत नमन. इस लिए 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाता है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कारगिल विजय के क्षणों को याद करते हुए उनके प्रति अपने विचार प्रकट किए. इस मौके पर भाजयुमो और यूथ फॉर नेशन के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.