भरतपुर. जिले के अटलबंद थाने में दर्ज हुए सोमवार16 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले दर्ज कराया गया. जिसके तहत अटलबंद थाना पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने कल ही 16 साल की नाबालिग पीड़िता का मेडिकल करवा लिया था. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और तुरंत पुरे मामले को उच्च अधिकारियो को बताया और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
गौरतलब है की 02 महीने से यह आरोपी नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर रहा है. पहले आरोपी ने 16 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और उसका अपने मोबाईल में वीडियो बनाया. जिसके आधार पर वीडियो दिखाकर आरोपी ने कई बार नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं बाद में फिर आरोपी ने पीड़िता की ताऊ की लड़की को भी यह वीडियो भेजा. साथ ही ताऊ की लड़की को धमकी भी दी.
पढ़ें- कोटा में एक किलो गांजे के साथ एक गिरफ्तार
आरोपी ने पीड़िता की बहन को उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए कहता था और ऐसा नहीं करने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देने की धमकी दी. जिस पर चचेरी बहन ने यह घटना अपने परिजनों को बताई और परिजनों ने तुरंत पुलिस में जाकर आरोपी के खिलाफ नावालिग से दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया.