ETV Bharat / state

3 नकाबपोशों ने हथियार के दम पर PNB में की लूटपाट, देखें कैसे दिया वारदात को अंजाम! - Bharatpur Masked Robbers robbed bank

भरतपुर में गुरुवार को वैर कस्बे में 3 नकाबपोशों ने जमकर उत्पात मचाया. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसमें हथियारबंद लोगों को धमकाते डराते देखे जा सकते हैं (Bharatpur Masked Robbers robbed bank). फुटेज 1 मिनट 10 सेकंड का है. जिसमें लोगों के धमकाने से लेकर फरार होने तक का घटनाक्रम रिकॉर्ड है.

Masked Robbers robbed bank on Gunpoint
2 नकाबपोशों ने हथियार के दम पर PNB में की लूटपाट
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 1:07 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 7:59 PM IST

2 नकाबपोशों ने हथियार के दम पर PNB में की लूटपाट

भरतपुर. जिले के कस्बा वैर में गुरुवार को दिनदहाड़े तीन नकाबपोश बदमाश पीएनबी में घुस गए और हथियार के दम पर करीब 7 लाख का कैश लूट कर ले गए. बदमाशों ने हथियार के दम पर सभी कर्मचारियों और उपभोक्ताओं को बैंक के एक कमरे में बंद कर दिया और कैश लेकर बाइक से फरार हो गए. सूचना पर पुलिस ने कस्बा की नाकाबंदी करा दी और बदमाशों की तलाश की जा रही है (Masked Robbers robbed bank on Gunpoint).

सब रह गए दंग- वैर कस्बा के पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंटेंट मुकेश मीणा ने बताया कि सुबह 10.58 बजे तीन नकाबपोश बदमाश बैंक में घुसे और हथियार तान दिए. अचानक हुए इस घटनाक्रम से सब सन्न रह गए. बदमाशों ने पहले तो हथियार की नोक पर सभी कर्मचारियों और बैंक में मौजूद उपभोक्ताओं को एक कमरे में बंद कर दिया उसके बाद कैश से भरे हुए बैग को लेकर बाइक से रफूचक्कर हो गए.

सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद- बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज सामने आया है (Bharatpur PNB Loot). जिसमें दो हथियारबंद बदमाश देखे जा सकते हैं. इनमें से एक शॉल ओढ़े और चेहरा ढके हुए है जबकि बाकी दो शख्स कैशियर और कर्मचारियों के डेस्क पर पहुंच हथियार दिखा धमकाता और एक कमरे की ओर इशारा करता देखा जा सकता है. इसके थोड़ी देर बाद सबको लॉक कर नीले रंग के बैग में कैश भरकर तेजी से फरार हो जाते हैं.

PNB में लूटपाट

पढ़ें-बदमाश से भिड़ने वाली बैंक मैनेजर ने बयां किया मंजर, कहा- थोड़ा डरी, लेकिन साहस कर बदमाश का सामना किया और उसे दबोच लिया

शोर मचाने पर जुटे लोग- कर्मचारियों ने बंद कमरे की खिड़की से शोर मचाया तो बाहर की तरफ दुकान पर बैठे कुछ लोग बैंक के अंदर आए और गेट खोल कर कर्मचारियों और उपभोक्ताओं को बाहर निकाला. उसके बाद बैंक कर्मचारियों ने बैंक लूट की सूचना पुलिस को और अपने उच्च अधिकारियों को दी. बताया जा रहा है कि बैंक में करीब 7 लाख का कैश था. वहीं लूट की यह पूरी वारदात बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना के बाद से ही पुलिस ने पूरे कस्बा की नाकाबंदी करा दी है और सरगर्मी से बदमाशों की तलाश की जा रही है.

मौके पर पहुंचे एसपी, टीम गठित- बैंक लूट की घटना के बाद एसपी श्याम सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी ने सीसीटीवी फुटेज को गौर से देखा. एसपी श्याम सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। जांच और बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम बना दी गई है. बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास जारी है.

2 नकाबपोशों ने हथियार के दम पर PNB में की लूटपाट

भरतपुर. जिले के कस्बा वैर में गुरुवार को दिनदहाड़े तीन नकाबपोश बदमाश पीएनबी में घुस गए और हथियार के दम पर करीब 7 लाख का कैश लूट कर ले गए. बदमाशों ने हथियार के दम पर सभी कर्मचारियों और उपभोक्ताओं को बैंक के एक कमरे में बंद कर दिया और कैश लेकर बाइक से फरार हो गए. सूचना पर पुलिस ने कस्बा की नाकाबंदी करा दी और बदमाशों की तलाश की जा रही है (Masked Robbers robbed bank on Gunpoint).

सब रह गए दंग- वैर कस्बा के पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंटेंट मुकेश मीणा ने बताया कि सुबह 10.58 बजे तीन नकाबपोश बदमाश बैंक में घुसे और हथियार तान दिए. अचानक हुए इस घटनाक्रम से सब सन्न रह गए. बदमाशों ने पहले तो हथियार की नोक पर सभी कर्मचारियों और बैंक में मौजूद उपभोक्ताओं को एक कमरे में बंद कर दिया उसके बाद कैश से भरे हुए बैग को लेकर बाइक से रफूचक्कर हो गए.

सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद- बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज सामने आया है (Bharatpur PNB Loot). जिसमें दो हथियारबंद बदमाश देखे जा सकते हैं. इनमें से एक शॉल ओढ़े और चेहरा ढके हुए है जबकि बाकी दो शख्स कैशियर और कर्मचारियों के डेस्क पर पहुंच हथियार दिखा धमकाता और एक कमरे की ओर इशारा करता देखा जा सकता है. इसके थोड़ी देर बाद सबको लॉक कर नीले रंग के बैग में कैश भरकर तेजी से फरार हो जाते हैं.

PNB में लूटपाट

पढ़ें-बदमाश से भिड़ने वाली बैंक मैनेजर ने बयां किया मंजर, कहा- थोड़ा डरी, लेकिन साहस कर बदमाश का सामना किया और उसे दबोच लिया

शोर मचाने पर जुटे लोग- कर्मचारियों ने बंद कमरे की खिड़की से शोर मचाया तो बाहर की तरफ दुकान पर बैठे कुछ लोग बैंक के अंदर आए और गेट खोल कर कर्मचारियों और उपभोक्ताओं को बाहर निकाला. उसके बाद बैंक कर्मचारियों ने बैंक लूट की सूचना पुलिस को और अपने उच्च अधिकारियों को दी. बताया जा रहा है कि बैंक में करीब 7 लाख का कैश था. वहीं लूट की यह पूरी वारदात बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना के बाद से ही पुलिस ने पूरे कस्बा की नाकाबंदी करा दी है और सरगर्मी से बदमाशों की तलाश की जा रही है.

मौके पर पहुंचे एसपी, टीम गठित- बैंक लूट की घटना के बाद एसपी श्याम सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी ने सीसीटीवी फुटेज को गौर से देखा. एसपी श्याम सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। जांच और बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम बना दी गई है. बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास जारी है.

Last Updated : Jan 5, 2023, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.