भरतपुर. दो दिन के भरतपुर दौरे पर आए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस और गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला है. कन्हैया लाल हत्याकांड पर मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यदि गहलोत सरकार चाहती तो स्पेशल कोर्ट बनाकर आरोपियों को फांसी की सजा दिला सकती थी. जो व्यक्ति कानून की एबीसीडी नहीं जानता, वो मुख्यमंत्री बनने के लायक नहीं है. यूनिफॉर्म सिविल कोड, बढ़ते अपराध, बिगड़ती कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर भी गोयल ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया.
पीयूष गोयल ने कहा कि गहलोत सरकार स्पेशल कोर्ट बनाकर कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा दिला सकती थी. राज्य में केंद्र सरकार स्पेशल कोर्ट नियुक्त नहीं करती. राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह फास्ट ट्रैक न्याय दिलवाए और आरोपियों को सजा दिलवाए. मंत्री गोयल ने कहा कि जो व्यक्ति कानून की एबीसीडी नहीं जानता, वो मुख्यमंत्री बनने के लायक नहीं. गहलोत सरकार कन्हैयालाल के हत्यारों को सजा दिलाने में विफल रही है.
पढ़ें: Kanhaiyalal Murder case: गहलोत का पलटवार, कहा-हत्यारे भाजपा कार्यकर्ता, इसलिए अमित शाह ने बोला झूठ
यूनिफॉर्म सिविल कोड के ड्राफ्ट के सवाल पर मंत्री गोयल ने कहा कि अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा नहीं की है कि कब और कैसे कानून आएगा. अभी तक उत्तराखंड की सरकार ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना देसाई के नेतृत्व में यूनिफॉर्म सिविल कोड कानून का प्रारूप बनाया था. वो प्रारूप कल ही राज्य सरकार को दिया गया है. गोयल ने कहा कि मुझे लगता है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड से देश के 140 करोड़ लोगों को न्याय मिलेगा, एक समान कानून होगा. इस बात से कपिल सिब्बल और कांग्रेस के अन्य लोग अस्वस्थ हो गए हैं. इस कानून को जनता का समर्थन देखकर कांग्रेस को चिंता हो रही है.
8 हजार करोड़ का घोटालाः मंत्री गोयल ने कहा कि राजस्थान में जल जीवन मिशन के 20 हजार करोड़ के टेंडर किए गए, जिनमें भ्रष्टाचार किया गया. कई ऐसी फर्मों को टेंडर दिए जिनको कोई पूर्व का अनुभव नहीं था. यहां के सूचना एवं प्रसारण विभाग में फर्जी बिल का करीब 8 हजार करोड़ का घोटाला सामने आया. खनन के क्षेत्र में घोटाले की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 के चुनावों में कांग्रेस ने जो वादे किए, उनमें फेल हो गई. कोई वादा पूरा नहीं किया. सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल राजस्थान में है. राजस्थान सरकार ने वैट और पेट्रोल पर एक रुपया भी कम नहीं किया. प्रदेश में किसानों का ऋण माफ नहीं किया.
गोयल ने कहा कि राजस्थान में वर्ष 2013 के चुनाव में कांग्रेस को 21 सीटें मिली थीं, लेकिन 2023 के चुनाव में 21 सीटें मिलना भी मुश्किल हो जाएगा. मंत्री गोयल ने कहा कि आजादी की लड़ाई के समय की कांग्रेस से आज की कांग्रेस अलग है. खुद महात्मा गांधी ने कहा था कि कांग्रेस को बंद कर देना चाहिए. क्योंकि उनको साफ दिख रहा था कि आगे की कांग्रेस पार्टी देश का बेड़ा गर्क कर देगी. कांग्रेस ने देश को जातिवाद के नाम पर बांट दिया है. वंशवाद को बढ़ावा दिया. भाजपा इस वंशवाद को समाप्त करने का काम कर रही है. प्रेस वार्ता के दौरान गोयल के साथ भरतपुर सांसद रंजीता कोली और भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल मौजूद थे.