भरतपुर. भरतपुर में एक रोचक मामला सामने आया है जिसमें एक युवक की हत्या के आरोप में दो दोस्त जेल की सजा काट रहे हैं. लेकिन वो युवक अब पुलिस को जिंदा मिला है. जिंदा मिले युवक को अब उच्चाधिकारियों के समक्ष पेश किया जाएगा. और मलकीत के दोनों दोस्तों को रिहा करने की कार्यवाही की जाएगी. क्योंकि दोनों बेगुनाह झूठे हत्या के मुकदमे में सजा काट रहे हैं.
दरअसल, पंजाब के अरलीबाड़ा निवासी मलकीत सिंह जनवरी में अपने दो दोस्तों के साथ काम की तलाश में उत्तर प्रदेश के आगरा शहर आया था. लेकिन किन्ही कारणों से वो अपने दोस्तों से बिछड़ गया. इस पर दोनों ने मलकीत के परिजनों को उसके गुम होने की सूचना दी. लेकिन मलकीत के परिजनों ने दोनों दोस्तों पर ही लूटपाट करने के बाद हत्या करने का मुकदमा दर्ज करा दिया था. जिसके बाद दोनों दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जहां वे आज भी जेल में सजा काट रहे हैं.
आपको बता दें कि मुकदमे में सजा काट रहे एक दोस्त ने जमानत पर बाहर आने के बाद अपने दोस्त मलकीत की फिर से तलाश शुरू की. तो मलकीत के भरतपुर के अपना घर में रहने की सूचना मिली. इस पर उसने अपना घर आश्रम पहुंचकर पुख्ता जानकारी ली. और बाद में मलकीत के परिजनों और पंजाब पुलिस को भी पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया. जिसके बाद शनिवार को पंजाब पुलिस और मलकीत सिंह का भाई अपना घर आश्रम पहुंचे. जिसके बाद आश्रम प्रबंधन ने सारी औपचारिकताएं पूरी कर मलकीत पुलिस के सुपुर्द कर दिया. आश्रम प्रबंधन का कहना है कि मलकीत को 30 जनवरी को घायल एवं विक्षिप्त अवस्था में दिल्ली से अपना घर आश्रम लाया गया था. जहां इलाज होने के बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ है.