भरतपुर. जिले के डीग कस्बे की पुरानी अनाज मंडी सड़क मार्ग पर नगर पालिका की तरफ से बनाया गया डिवाइडर लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है. डिवाइडर बनने के बाद सड़क मार्ग काफी संकरा हो गया है. जिसकी वजह से मंडी में ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर आने वाले किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
खाद बीज विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष हरपाल सिंह फौजदार ने बताया कि कस्बे के लक्ष्मण मंदिर से पुरानी अनाज मंडी के बीच बनी सड़क की चौड़ाई बहुत कम है. साथ ही सड़क के दोनों तरफ सब्जी और खाद बीज की दुकानें हैं. जहां उपखंड क्षेत्र के ज्यादातर लोग अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाजार में खाद बीज सहित अन्य सामान की खरीददारी के लिए आते हैं. वहीं ये सड़क दिल्ली जाने के लिए मुख्य मार्ग भी है. ऐसे में नगरपालिका के उस सड़क पर डिवाइडर बनाने से वहां आने-जाने वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढे़ंः भरतपुर : आसमान छू रहे सब्जियों के दाम...मिर्ची हुई और 'तीखी' तो हरा धनिया हुआ 500 रुपये किलो
हरपाल सिंह ने बताया कि ये रोड काफी पहले से ही काफी संकरा था. साथ ही यहां पर डिवाइडर की आवश्यकता ही नहीं थी. लेकिन बावजूद नगरपालिका ने इस सड़क पर डिवाइडर बनवा दिया. डिवाइडर के बनने से कई बार तो वाहन आपस में भिड़ जाते हैं. जिससे काफी नुकसान और बड़ी दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है. लोगों ने नगरपालिका को कई बार इस समस्या से अवगत कराया है. लेकिन नगरपालिका प्रशासन लोगों की परेशानी की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है.