कामां (भरतपुर). कामां के पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव गगोंरा में चुनावी रंजिश को लेकर काफी नुकसान देखने को मिल रहा है. 18 जनवरी को हुए ग्राम पंचायत चुनाव के बाद से ही करीब पांच बार वर्तमान सरपंच और पूर्व सरपंच पक्ष में विवाद हुआ है. जिसमें फायरिंग की घटनाएं भी शामिल हैं. अब तक कई लोग दोनों पक्षों से हताहत भी हुए हैं. जहां से कुछ घायलों को जिला अस्पताल भी रेफर किया गया था. विवाद को लेकर पहाड़ी थाना पुलिस पर सवालिया निशान भी खड़े हो रहे हैं.
लोगों का आरोप है कि गांव में पुलिस चौकी होने के बावजूद भी दोनों पक्ष भिड़ जाते हैं और रिहायशी घरों में मारपीट कर तोड़फोड़ करते हैं. हालांकि, दोनों पक्षों की ओर से पहाड़ी थाने में मामला दर्ज है. अब तो हालत इस प्रकार हो गए हैं कि लोग गांव से पलायन करने को मजबूर हैं और कुछ लोग तो गांव से पलायन कर भी चुके हैं. यहां तक कि मौजूदा सरपंच भी गांव से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. वर्तमान सरपंच इमरान का कहना है कि ग्राम पंचायत में चुनाव के पश्चात से ही विवाद देखने को मिल रहा है. दूसरे पक्ष यानी यासीन पक्ष के लोग हमारे पक्ष के लोगों पर पथराव कर देते हैं. जिसके चलते हमारे पक्ष के लोग अपने घरों को छोड़कर पलायन कर रहे हैं.
पढ़ेंः भरतपुर में सामने आए 24 नए कोरोना मरीज, 1876 पर पहुंचा आंकड़ा
इमरान का कहना है कि पहाड़ी तहसील के सभी गांव के पंच पटेलों की पंचायत की जाए जिसमें मेरी पूर्ण सहमति रहेगी और पंच पटेलों की बात पर सहमति बनाऊंगा. हमारे पक्ष से जमील, आंसू, अशरफ, महमूद, के घर में काफी नुकसान हुआ है. रिजवान खान का कहना है कि ग्राम पंचायत चुनाव 18 जनवरी को संपन्न हुआ था. जिसके पश्चात से ही ग्राम पंचायत में विवाद चलते आ रहे हैं. ग्राम पंचायत में अगर ऐसे ही विवाद चलते रहे तो ग्राम पंचायत में विकास का पहिया थमा का थमा ही रह जाएगा. ग्राम पंचायत में चारों तरफ कीचड़ और कच्चे रास्ते हैं जिन पर अभी तक कोई विकास कार्य नहीं हो पाया है. वर्तमान और पूर्व सरपंच के विवाद से ग्राम पंचायत में काफी नुकसान देखने को मिल रहा है.