भरतपुर. हिस्ट्रीशीटर लाला पहलवान पर गुरुवार को जानलेवा हमला करने वाले बदमाशों में से एक की पहचान चंदू देशवाल के रूप में कर ली गई है. घायल लाला पहलवान ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में पुलिस को पर्चा बयान दिया है.
पुलिस को दिए बयान में लाला पहलवान ने बताया कि गुरुवार सुबह 8 बजे जब वो जिम से बाहर आ रहा था तो कुछ युवकों ने उस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में लाला पहलवान के हाथ और पैर में गोली लगी जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद अनिरुद्ध नगर निवासी चंदू देशवाल ने उस पर लाठी से ताबड़तोड़ हमला किया. इस दौरान फिर से हमलावरों ने उसे फायरिंग कर जान से मारने की कोशिश की लेकिन गोली उसके कूल्हे में लग गई. शोर गुल होने पर बदमाश स्कॉर्पियो में बैठकर भाग गए.
कई वारदात कर चुका है चंदू
लाला पहलवान पर हमला करने वाला बदमाश चंदू देशवाल पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. चंदू देशवाल ने कुछ माह पूर्व नगर निगम के एईएन के साथ में मारपीट की थी. वहीं एसपी ऑफिस के पास स्थित एक शोरूम से बिना पैसे दिए जैकेट उठा ले गया था और शोरूम को लूटने की धमकी भी दी। इतना ही नहीं चंदू देशवाल ने बात नहीं मानने पर एक मेडिकल स्टूडेंट के पैरों के पास में देसी कट्टे से फायर किया था.
पुलिस इस पूरे मामले में पहचाने गए आरोपी चंदू देशवाल की तलाश में जुटी है. पुलिस ने चंदू देशवाल के अनिरुद्ध नगर स्थित मकान पर दबिश भी दी लेकिन वहां पर ताला लगा हुआ मिला. जानकारी के अनुसार पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए डिटेन भी किया है.