डीग (भरतपुर). डीग उपखंड के गांव पानहोरी में दो पक्षों में आपसी विवाद में एक की मौत हो (Old man dies in dispute in Dig) गई है. इसके अलावा दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए. झगड़े की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को कस्बे के रेफरल चिकित्सालय में भर्ती कराया.
इस दौरान दोनों पक्षों में फिर से विवाद हो गया. जिसमें एक की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक सोहनलाल (60) साल का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं सोहनलाल पक्ष के लोगों ने 7 लोगों के खिलाफ नामजद मामला डीग सदर थाने में दर्ज कराया है. वहीं एक की हालत ज्यादा नाजुक होने के कारण उसे भरतपुर से जयपुर SMS अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.