भरतपुर. जिले में कृषि विभाग के परियोजना निदेशक आत्मा की ओर से बयाना तहसील के गांव खेड़ली गडासिया में एक दिवसीय कृषक गोष्ठी आयोजित की गई. गोष्ठी के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने यहां मौजूद सभी महिलाओं से अपने घरों में आंगनवाड़ी केंद्र की तर्ज पर किचन गार्डन विकसित करने की अपील की. जिससे कि लोगों को अपने घरों पर ही शुद्ध और जैविक सब्जी उपलब्ध हो सके.
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त बेरवाल ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने आत्मा योजनांतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र पर विकसित किए गए किचन गार्डन की सराहना करते हुए इस नवाचार को सभी लोगों की ओर से अपनाने की अपील की गई.
संभागीय आयुक्त ने परियोजना निदेशक आत्मा को इसी तरह और बेहतर तरीके से कृषि और संबंधित विभागों के साथ तालमेल कर कृषि खेत में अधिकाधिक कार्य करने के निर्देश भी दिए. परियोजना निदेशक आत्मा योगेश शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद खेड़ली गडासिया के आंगनबाड़ी केंद्र पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की ओर से किचन गार्डन विकसित किया गया. यहां महिलाओं को अपने-अपने घरों पर किचन गार्डन विकसित करने की अपील भी की गई. जिससे कि उन्हें घर पर ही ताजा हरी और पौष्टिक सब्जियां उपलब्ध हो सके.
पढ़ें: गृह सचिव और डीजीपी बताएं कितने वन अधिकारियों पर हुए हमले : सुप्रीम कोर्ट
कार्यक्रम के दौरान सरसों अनुसंधान निदेशालय भरतपुर के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अशोक शर्मा ने सरसों की फसल के बारे में विस्तार से तकनीकी बिंदुओं की जानकारी दी. साथ ही वर्तमान में सरसों की फसल में सतर्क रहते हुए पाले से बचाने और चेंपा के प्रकोप के समय ध्यान देते हुए उसे नियंत्रित करने की अपील भी की. गोष्ठी के दौरान संभागीय आयुक्त बेरवाल ने उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश दिए.