डीग (भरतपुर). पुलिस प्रशासन के अथक प्रयास के बावजूद भी डीग एरिया में गौ तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. डीग एरिया में आए दिन गौ तस्करी जैसे मामले सामने आ रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई के निर्देशन में गौ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत डीग सीओ मदनलाल जैफ और थानाप्रभारी धारा सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात कार्रवाई की गई. थानाप्रभारी धारा सिंह ने कार्रवाई करते हुए हिंगोटा भौड़ाकी के जंगल में एक बिजार को गौकसी के लिए जंगल में बांध रखा था. इसकी सूचना पर थानाप्रभारी ने कार्रवाई करते हुए जंगल में पहुंचकर बिजार को गौ तस्करों से मुक्त करवाया.
यह भी पढ़ें: भरतपुर में गौ तस्कर और पुलिस के बीच फायरिंग, एक तस्कर घायल
गिरफ्तार गौ तस्कर शौकीन (32) पुत्र जहिर जाति मेव निवासी रनियाना थाना पुनहाना को गिरफ्तार किया. बाकी अन्य गौ तस्करों की पुलिस तलाश कर रही है. पकड़े गए गौ तस्कर से पुलिस पूछताछ में जुटी है. पुलिस का मानना है कि इनसे और भी कई खुलासे होंगे.