कामां (भरतपुर). थाना क्षेत्र के गांव सुनहरा के पहाड़ों की तलहटी में अचानक अजगर सांप ने नील गाय को डस लिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हो गए. उसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर सांप को पकड़ने के प्रयास किए.
मिली जानकारी के अनुसार कामां थाना क्षेत्र के गांव सुनहरा की तलहटी में सोमवार दोपहर को अचानक एक अजगर सांप ने नीलगाय को डस लिया. जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखने को मिला. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. अजगर सांप को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
पढ़ें- सीकर के श्रीमाधोपुर में टिड्डी दलों का हमला, किसानों की फसलें हुई चौपट
अजगर सांप के नीलगाय को डसने के बाद मौके पर भारी तादात में ग्रामीणों की भीड़ लग गई. लेकिन वन विभाग की टीम के पास अजगर सांप को पकड़ने के लिए पर्याप्त मात्रा में उपकरण भी नहीं थे. जिस वजह से अजगर सांप को पकड़ने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वन कर्मियों का कहना है कि अजगर सांप को पकड़ने के लिए भरतपुर टीम को सूचना दे दी गई है. टीम के आने के बाद अजगर सांप को पकड़ने में सफलता हासिल हो सकती है.