कामां (भरतपुर). जिले के कामां मेवात क्षेत्र के घाटमीका गांव में नासिर जुनैद हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चचेरा भाई जाबिर रविवार शाम को मोबाइल टावर पर चढ़ गया, जिसके बाद एएसपी हिम्मत सिंह, डीएसपी प्रदीप यादव की तरफ से लगातार समझाइश के प्रयास किए गए. लेकिन 15 घंटे बीत जाने के बाद भी सहमति नहीं बन पाई. पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से मोबाइल टावर के नीचे गद्दे बिछाकर जाल लगा दिया गया है.
मोबाइल टावर पर चढ़े व्यक्ति जाबिर ने वीडियो बयान जारी कर कहा कि नासिक जुनैद को अभी इंसाफ नहीं मिला है. पुलिस ने अभी तक मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है. नासिर-जुनैद को इंसाफ दिलाने के लिए कोई भी कदम उठाना पड़े उसके लिए तैयार हैं. सरकार और पुलिस अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करती है तो उसकी मौत की जिम्मेदार होगी.
एसडीएम सुनीता यादव ने बताया कि मोबाइल टावर पर चढ़े व्यक्ति को उतारने के लगातार पुलिस प्रशासन की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस जाब्ता और तहसीलदार पहाड़ी को मौके पर रवाना कर दिया गया था, लगातार लोगों से संपर्क कर समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं. मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस की तरफ से की जा चुकी है अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के भी पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं सरकार की तरफ से भी सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है.
उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को नौकरी देने के लिए प्रस्ताव भी तैयार पर भिजवाया गया है. लगातार परिवार जनों के संपर्क में रहकर समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं जिससे व्यक्ति को मोबाइल टावर से सुरक्षित नीचे उतारा जा सके.
पूरी रात गांव में मौजूद रहा प्रशासन : मोबाइल टावर पर चढ़े व्यक्ति को उतारने के लिए पूरी रात पुलिस-प्रशासन के अधिकारी गांव में मौजूद रहे और लगातार लोगों से समझाइश के प्रयास करते रहे. वहीं, भरतपुर से एसटीआरएफ टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.