कामां (भरतपुर). कामां मेवात क्षेत्र के पहाड़ी थाना क्षेत्र के घाटमीका गांव में नासिर जुनैद हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक का चचेरा भाई जाबिर मोबाइल टावर पर चढ़ गया. सूचना मिलते ही पहाड़ी एसडीएम सुनीता यादव ने थानाधिकारी शिवलहरी मीणा और तहसीलदार को मौके पर रवाना कर दिया. थानाधिकारी की ओर से समझाइश के प्रयास किए जा रहे थे कि इतने में तेज आंधी और तूफान के चलते भगदड़ का माहौल हो गया.
मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार : नासिर जुनैद हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. हालांकि पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर काफी दिनों से घाटमीका में प्रदर्शन के साथ ही कैंडल मार्च भी निकाले गए.
एक दिन पहले दी थी चेतावनी : बताया जा रहा है कि इस मामले में शनिवार को जाबिर ने प्रशासन को चेतावनी दी थी कि 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वो मोबाइल टावर पर चढ़ जाएगा. रविवार दोपहर बाद जाबिर मोबाइल टावर पर बैठ गया. उसने चेतावनी दी है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक वह मोबाइल टावर से नीचे नहीं उतरेगा. प्रशासन की ओर से समझाइश का दौर जारी है.
तेज आंधी और तूफान : मोबाइल टावर पर चढ़ने के कुछ देर बाद ही तेज आंधी और तूफान के कारण अंधेरा छा गया. इसपर जाबिर भी टावर की चोटी से उतरकर मध्य में आकर बैठ गया. थानाधिकारी शिव लहरी मीणा जाबिर से समझाइश के प्रयास कर रहे हैं, लेकिन व्यक्ति मोबाइल टावर से नीचे उतरने को राजी नहीं है. सूचना मिलते ही एएसपी हिम्मत सिंह पहाड़ी के लिए रवाना हो गए हैं.