भरतपुर/नदबई. क्षेत्र में प्रतिमाओं की स्थापना को लेकर शुरू हुए विवाद में नया मोड़ सामने आया है. नगर पालिका नदबई ने डॉ. भीमराव अंबेडकर समेत तीनों महापुरुषों की प्रतिमाओं की स्थापना के कार्य को स्थगित कर दिया है. नगर पालिका नदबई के अध्यक्ष हरवती सिनसिनवार, उपाध्यक्ष पुष्पा उपाध्याय और अधिशासी अधिकारी केन्द्र प्रसाद शर्मा ने रविवार शाम को संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.
प्रेस वार्ता में बताया गया कि नगर पालिका नदबई की तरफ से कस्बे के प्रमुख बाईपास चौराहों पर महाराजा सूरजमल, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और भगवान श्री परशुराम की प्रतिमाएं लगाए जाने का प्रस्ताव पारित किया था. जिसे वर्तमान परिस्थिति और जन भावनाओं को मद्दे नजर रखते हुए तीनों महापुरुषों की प्रतिमाओं की स्थापना के कार्य को स्थगित कर दिया गया है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों बैलारा चौराहे पर नगर पालिका ने अंबेडकर की मूर्ति लगाने के लिए फाउंडेशन तैयार कराया था, जिसके बाद उसका विरोध शुरू हो गया. लोगों ने वहां महाराजा सूरजमल की प्रतिमा लगाने की मांग की और धरना शुरू कर दिया था. जिसे केबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने धरना समाप्त कराकर अंबेडकर जयंती पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने की घोषणा कर दी थी. उसके बाद रात को ही विवाद हो गया.
बैलारा बाईपास चौराहे ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर आग लगा दी और बाईपास चौराहे पर तैनात पुलिस पर पथराव कर दिया. कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था. पुलिस पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस की तरफ से 7 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.