डीग (भरतपुर). जिले के डीग शहर में तीन दिनों से नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों का हड़ताल के कारण इलाके में गंदगी और कूड़े के ढ़ेर लग गए हैं. वाल्मीकि समाज के लोगों ने उच्च वर्ग सफाई कर्मचारियों को काम पर वापस बुलाने को लेकर 6 जून से हड़ताल कर नगरपालिका की मनमानी का विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था. जो शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा.
सफाई कर्मचारियों के हड़ताल के कारण शहर में गंदगी बढ़ गयी है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. मुख्य बाजार सहित कस्बे में कई जगहों पर गन्दगी और कुड़े का अंबार लग गया है. वहीं फैली हुई गंदगी से सभी ओर दुर्गंध से लोग परेशान हो रहे हैं.
आलम ये है कि कस्बेवासी स्वयं सफाई करने को मजबूर हैं. बता दें कि वर्ष 2018 में नगरपालिका में 55 सफाई कर्मियों की भर्ती हुई थी जिसमें 40 वाल्मीकि समाज के लोगों के अलावा 15 अन्य वर्ग के सफाई कर्मियों की भी भर्ती हुई थी. जानकारी के अनुसार नगरपालिका ने अन्य वर्गों के सफाई कर्मियों को सरकारी कार्यालयों के कामों में लगा दिया है और वाल्मीकि समाज के कर्मियों को सफाई के कामों में ही रखा गया है.
जिससे वाल्मीकि समाज के लोगों में रोष व्याप्त है. इसकी शिकायत नगरपालिका के अधिकारियों को देने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है. जिसके चलते वाल्मीकि समाज के लोग तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन कर अनशन पर बैठे हैं.
उनका कहना है कि जब तक अन्य वर्ग के 15 सफाई कर्मी काम पर वापस नहीं आते तब तक नगरपालिका प्रशासन के विरुद्ध उनकी हड़ताल जारी रहेगी. आलम ये है कि सफाई कर्मियों और नगरपालिका प्रशासन के बीच की लड़ाई में कस्बेवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.