ETV Bharat / state

Keoladeo National Park: घना में एक माह से डेरा डाले है पैंथर, चीतल का किया शिकार

author img

By

Published : Feb 16, 2023, 7:56 PM IST

भरतपुर स्थित केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में लगातार पैंथर की मूवमेंट देखी जा रही है. हाल ही में पैंथर ने एक चीतल का शिकार किया था.

movement of panther in Ghana, hunted chita
Keoladeo National Park: घना में एक माह से डेरा डाले है पैंथर, चीतल का किया शिकार

भरतपुर. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में बीते 1 माह से पैंथर डेरा डाले हुए हैं. पैंथर का लगातार उद्यान के अलग-अलग ब्लॉक में मूवमेंट देखा जा रहा है. बीते दिनों पैंथर ने उद्यान में एक चीतल का भी शिकार किया. पैंथर के मूवमेंट के चलते उद्यान प्रशासन ने पर्यटकों को सचेत किया है और उसके मूवमेंट वाले क्षेत्र में सूचना के लिए बोर्ड भी लगाए गए हैं.

उद्यान के डीएफओ नाहर सिंह ने बताया कि उद्यान में 19 जनवरी से एक पैंथर का लगातार मूवमेंट है. उद्यान के अलग-अलग क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट ट्रैप कैमरों में देखा गया है. बीते दिनों पैंथर ने उद्यान में एक चीतल का शिकार भी किया है. डीएफओ नाहर सिंह ने बताया कि उद्यान के जाटोली, मलाहा, कोलाडहर क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट देखा जा रहा है. इन क्षेत्रों में सूचना के बोर्ड लगवा दिए हैं. साथ ही पर्यटकों को पैंथर मूवमेंट वाले क्षेत्र में जाने से मना किया जा रहा है. वैसे पैंथर से पर्यटकों को किसी प्रकार का खतरा नहीं है.

पढ़ें: भीषण गर्मी से बचने के लिए बाघ एसटी 21 ने पानी में ली शरण, किया चीतल का शिकार

गौरतलब है कि केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में यह पर्यटन सीजन है. हजारों की संख्या में प्रवासी पक्षियों ने नेस्टिंग कर रखी है. पक्षियों को देखने के लिए हर दिन सैकड़ों की संख्या में पर्यटक भी यहां पहुंच रहे हैं. कई बार रणथंभौर क्षेत्र से पैंथर मूवमेंट कर केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पहुंच जाते हैं. पहले भी कई बार उद्यान में पैंथर का मूवमेंट हुआ है, लेकिन कुछ समय बाद वो यहां से पलायन कर जाता है.

भरतपुर. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में बीते 1 माह से पैंथर डेरा डाले हुए हैं. पैंथर का लगातार उद्यान के अलग-अलग ब्लॉक में मूवमेंट देखा जा रहा है. बीते दिनों पैंथर ने उद्यान में एक चीतल का भी शिकार किया. पैंथर के मूवमेंट के चलते उद्यान प्रशासन ने पर्यटकों को सचेत किया है और उसके मूवमेंट वाले क्षेत्र में सूचना के लिए बोर्ड भी लगाए गए हैं.

उद्यान के डीएफओ नाहर सिंह ने बताया कि उद्यान में 19 जनवरी से एक पैंथर का लगातार मूवमेंट है. उद्यान के अलग-अलग क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट ट्रैप कैमरों में देखा गया है. बीते दिनों पैंथर ने उद्यान में एक चीतल का शिकार भी किया है. डीएफओ नाहर सिंह ने बताया कि उद्यान के जाटोली, मलाहा, कोलाडहर क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट देखा जा रहा है. इन क्षेत्रों में सूचना के बोर्ड लगवा दिए हैं. साथ ही पर्यटकों को पैंथर मूवमेंट वाले क्षेत्र में जाने से मना किया जा रहा है. वैसे पैंथर से पर्यटकों को किसी प्रकार का खतरा नहीं है.

पढ़ें: भीषण गर्मी से बचने के लिए बाघ एसटी 21 ने पानी में ली शरण, किया चीतल का शिकार

गौरतलब है कि केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में यह पर्यटन सीजन है. हजारों की संख्या में प्रवासी पक्षियों ने नेस्टिंग कर रखी है. पक्षियों को देखने के लिए हर दिन सैकड़ों की संख्या में पर्यटक भी यहां पहुंच रहे हैं. कई बार रणथंभौर क्षेत्र से पैंथर मूवमेंट कर केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पहुंच जाते हैं. पहले भी कई बार उद्यान में पैंथर का मूवमेंट हुआ है, लेकिन कुछ समय बाद वो यहां से पलायन कर जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.