ETV Bharat / state

कामां में बाइक सवार को गोली मारकर लूटा मोबाइल और नगदी - मोबाइल और नगदी लूटा

भरतपुर के कामां में लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक बाइक सवार को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया. साथ ही बदमाशों ने मोबाइल और नगद भी लूटकर फरार हो गया. वहीं राहगीरों ने घायल को कामां के राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर रेफर कर दिया गया. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

Kaman news, shooting bike rider, Kaman police
कामां में बाइक सवार को गोली मारकर लूटा मोबाइल और नगदी
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 12:00 PM IST

कामां (भरतपुर). पहाड़ी रोड महावीर पेट्रोल पंप के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक बाइक सवार को रोक लिया और उससे लूटपाट करने लगे. लूटपाट का विरोध करने पर गोली मार दी और नगदी सहित मोबाइल लूट कर ले गए. वहीं पीड़ित लहूलुहान हालत में मौके पर ही गिर गया. राहगीरों द्वारा घायल व्यक्ति को कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया गया. वहीं हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्षेत्र में नाकेबंदी करा कर आरोपियों की तलाश में जुट गई.

कामां में बाइक सवार को गोली मारकर लूटा मोबाइल और नगदी

कामां थानाधिकारी रवि कटारा ने बताया कि कामां क्षेत्र के गांव अंगराबली की तरफ से कस्बा के काजीपाड़ा मोहल्ला निवासी रूमा खान अपनी बाइक पर सवार होकर कामां से अपने घर आ रहा था, तभी कामां पहाड़ी रोड महावीर पेट्रोल पंप के पास एक बाइक सवार से दो लोग विवाद कर रहे थे, जिसे देखकर बाइक सवार रूमा रुक गया और आरोपी लूटपाट करने लगा, जिस पर उसने उसका विरोध किया, तो उसके पैर में बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे वह मौके पर ही घायल होकर गिर गया.

यह भी पढ़ें- 2 अप्रैल 2018 को दलित आंदोलन के तहत उपद्रव के दौरान दर्ज हुए मामले सरकार ने लिए वापस

घायल व्यक्ति से बदमाश उसका मोबाइल फोन और उसकी जेब में रखे दस हजार रुपए की नगदी को भी लूट ले गया. इसके बाद राहगीरों द्वारा उसे कामां अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया. फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने मौके से एक कारतूस भी बरामद किया है. वही कामां थाना पुलिस क्षेत्र में नाकेबंदी करा कर बदमाशों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीम रवाना की गई है.

कामां (भरतपुर). पहाड़ी रोड महावीर पेट्रोल पंप के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक बाइक सवार को रोक लिया और उससे लूटपाट करने लगे. लूटपाट का विरोध करने पर गोली मार दी और नगदी सहित मोबाइल लूट कर ले गए. वहीं पीड़ित लहूलुहान हालत में मौके पर ही गिर गया. राहगीरों द्वारा घायल व्यक्ति को कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया गया. वहीं हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्षेत्र में नाकेबंदी करा कर आरोपियों की तलाश में जुट गई.

कामां में बाइक सवार को गोली मारकर लूटा मोबाइल और नगदी

कामां थानाधिकारी रवि कटारा ने बताया कि कामां क्षेत्र के गांव अंगराबली की तरफ से कस्बा के काजीपाड़ा मोहल्ला निवासी रूमा खान अपनी बाइक पर सवार होकर कामां से अपने घर आ रहा था, तभी कामां पहाड़ी रोड महावीर पेट्रोल पंप के पास एक बाइक सवार से दो लोग विवाद कर रहे थे, जिसे देखकर बाइक सवार रूमा रुक गया और आरोपी लूटपाट करने लगा, जिस पर उसने उसका विरोध किया, तो उसके पैर में बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे वह मौके पर ही घायल होकर गिर गया.

यह भी पढ़ें- 2 अप्रैल 2018 को दलित आंदोलन के तहत उपद्रव के दौरान दर्ज हुए मामले सरकार ने लिए वापस

घायल व्यक्ति से बदमाश उसका मोबाइल फोन और उसकी जेब में रखे दस हजार रुपए की नगदी को भी लूट ले गया. इसके बाद राहगीरों द्वारा उसे कामां अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया. फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने मौके से एक कारतूस भी बरामद किया है. वही कामां थाना पुलिस क्षेत्र में नाकेबंदी करा कर बदमाशों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीम रवाना की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.