भरतपुर. जिले में नगर पालिका चुनाव के दौरान शुक्रवार को कामां और कुम्हेर क्षेत्र से दो घटनाएं सामने आई. कामां में जहां मतदान के दौरान एक मतदाता और पुलिस अधिकारी के बीच झड़प हो गई. वहीं कुम्हेर क्षेत्र में पोलिंग बूथ का जायजा लेने पहुंचे पूर्व मंत्री एवं डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह को बूथ पर अनियमितता नजर आई, जिसके बाद उन्होंने कुम्हेर एसडीएम को जमकर डांटा.
नगर पालिका चुनाव के तहत शुक्रवार सुबह कामां में मतदान(Kaman local body election 2020) करने पहुंचे एक मतदाता विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा ने प्रशिक्षु आईपीएस अमित मेहरा पर मतदान करने से रोकने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. मतदाता सचिन शर्मा का आरोप है कि उन्हें मतदान करने के दौरान रोका गया और साथ ही उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया.
यह भी पढ़ें. गहलोत सरकार से समर्थन वापस लेने की तैयारी में बीटीपी, कहा- कांग्रेस ने धोखा दिया
दूसरी ओर शुक्रवार सुबह कुम्हेर क्षेत्र में मतदान बूथ का जायजा लेने पहुंचे पूर्व मंत्री एवं डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह को अनियमितता नजर आई. विधायक विश्वेंद्र सिंह ने मतदान में भेदभाव और मिलीभगत पर नाराजगी जताई.
जानकारी के अनुसार विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कुम्हेर एसडीएम को लताड़ लगाने के बाद जिला कलेक्टर को भी फोन कर निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान कराने के नसीहत दी.
1 बजे तक कुल 57.43% मतदान
गौरतलब है कि शुक्रवार को भरतपुर जिले की आठ नगर पालिकाओं में मतदान चल रहा है. जिसके तहत बयाना, भुसावर, डीग, कामा, कुम्हेर, नदबई, नगर और वैर नगर पालिकाओं के कुल 251 वार्डों के सदस्यों और अध्यक्ष पद के लिए मतदान किया जा रहा है. शुक्रवार दोपहर 1 बजे तक कुल 57.43% मतदान हो चुका है.