ETV Bharat / state

विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा बोले- पायलट, गहलोत ही नहीं, कोई भी बन सकता है सीएम - MLA Girraj Singh Malinga big statement

भरतपुर में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए पायलट समर्थक विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केवल सचिन पायलट या अशोक गहलोत ही नहीं, बल्कि पार्टी का कोई भी विधायक बन (MLA Girraj Singh Malinga big statement) सकता है.

MLA Girraj Singh Malinga big statement
MLA Girraj Singh Malinga big statement
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 10:50 PM IST

भरतपुर. कांग्रेस के संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमे के विधायक भी पहुंचे. मुख्यमंत्री के आगमन के इंतजार में हेलीपैड पर विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि मुख्यमंत्री कोई भी कार्यकर्ता बन सकता है. वो सचिन पायलट भी हो सकते हैं, अशोक गहलोत भी और अन्य कोई कार्यकर्ता भी. वहीं, प्रदेश भाजपा में सीएम फेस पर उन्होंने कहा कि भाजपा में कई सीएम फेस हैं. वहां हर संभाग, हर जिले से एक सीएम पैदा हो जाता है. वहीं, अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि यहां कोई अलग नहीं है. हम सब एक हैं और सभी कांग्रेस के लिए काम करते हैं.

विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि नवंबर में चुनाव के अच्छे परिणाम आएंगे. पहले भी संभाग में भाजपा की एक सीट पर जीत हुई थी. वो भी भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आई हैं, रही बात गुटबाजी की तो भाजपा में ज्यादा गुटबाजी है. वहां 12 से ज्यादा सीएम फेस हैं. जबकि हमारे यहां सीएम फेस हाईकमान तय करता है.

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस विधायक पर धमकी देने का आरोप, एसई ने अधिकारियों को लिखा पत्र, मलिंगा ने किया इनकार

अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि भाजपा को कांग्रेस की वर्किंग सिस्टम से डर लग रहा है. उनको मालूम है कि आने वाले समय में कांग्रेस सत्ता में आ रही है. खैर, अभी चुनाव में समय है और आने वाले समय में पार्टी के सभी लोग एकजुट हो जाएंगे. सचिन पायलट को लेकर बैरवा ने कहा कि वो सही को सही और गलत को गलत कहते हैं. हाल ही में सचिन पायलट ने कई मीटिंगें की हैं, जिनमें लाख-लाख लोग जुटे थे. बैरवा ने कहा कि जब चुनाव का बिगुल बज जाएगा और चुनाव समितियों का गठन हो जाएगा तो आपको सब एकजुट नजर आएंगे. आगे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष हैं. अनुसूचित जाति के लोगों के हितों की रक्षा करना ही उनका धर्म और कर्तव्य है.

भरतपुर. कांग्रेस के संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमे के विधायक भी पहुंचे. मुख्यमंत्री के आगमन के इंतजार में हेलीपैड पर विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि मुख्यमंत्री कोई भी कार्यकर्ता बन सकता है. वो सचिन पायलट भी हो सकते हैं, अशोक गहलोत भी और अन्य कोई कार्यकर्ता भी. वहीं, प्रदेश भाजपा में सीएम फेस पर उन्होंने कहा कि भाजपा में कई सीएम फेस हैं. वहां हर संभाग, हर जिले से एक सीएम पैदा हो जाता है. वहीं, अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि यहां कोई अलग नहीं है. हम सब एक हैं और सभी कांग्रेस के लिए काम करते हैं.

विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि नवंबर में चुनाव के अच्छे परिणाम आएंगे. पहले भी संभाग में भाजपा की एक सीट पर जीत हुई थी. वो भी भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आई हैं, रही बात गुटबाजी की तो भाजपा में ज्यादा गुटबाजी है. वहां 12 से ज्यादा सीएम फेस हैं. जबकि हमारे यहां सीएम फेस हाईकमान तय करता है.

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस विधायक पर धमकी देने का आरोप, एसई ने अधिकारियों को लिखा पत्र, मलिंगा ने किया इनकार

अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि भाजपा को कांग्रेस की वर्किंग सिस्टम से डर लग रहा है. उनको मालूम है कि आने वाले समय में कांग्रेस सत्ता में आ रही है. खैर, अभी चुनाव में समय है और आने वाले समय में पार्टी के सभी लोग एकजुट हो जाएंगे. सचिन पायलट को लेकर बैरवा ने कहा कि वो सही को सही और गलत को गलत कहते हैं. हाल ही में सचिन पायलट ने कई मीटिंगें की हैं, जिनमें लाख-लाख लोग जुटे थे. बैरवा ने कहा कि जब चुनाव का बिगुल बज जाएगा और चुनाव समितियों का गठन हो जाएगा तो आपको सब एकजुट नजर आएंगे. आगे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष हैं. अनुसूचित जाति के लोगों के हितों की रक्षा करना ही उनका धर्म और कर्तव्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.