भरतपुर. जिले के बयाना-हिंडौन स्टेट हाईवे पर बोलेरो सवार अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े कट्टे के बल पर पिकअप चालक और खलासी का अपहरण कर बंधक बना लिया. बदमाशों ने चालक और परिचालक से एंड्रायड मोबाइल और नकदी लूट (Loot in Bharatpur) ली. बदमाशों ने इसके बाद पिकअप चालक के मालिक को फोन कर 40 हजार रुपए की फिरौती राशि फोन-पे के जरिए ऑनलाइन अकाउंट में डलवा ली. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.
बयाना थाने में दर्ज एफआईआर में मथुरा जिले के फरह थाना क्षेत्र के गांव ओल-सांतरुक निवासी राजकुमार जाट ने बताया कि वह ओल निवासी अंसार कुरैशी की पिकअप का ड्राइवर है. 11 जनवरी को वह पिकअप में भैंस-पाड़े भरकर खलासी इरशाद के साथ हिंडौन से ओल सांतरुक जा रहा था. तभी सुबह करीब 10 बजे बयाना के डुमरिया फाटक के पास बोलेरो में सवार चार बदमाशों ने पिकअप के सामने बोलेरो खड़ा कर दी.
पढ़ें. Robbery in Bharatpur: बदमाशों ने पिकअप को बनाया निशाना, हथियार के दम पर बंधक बनाकर लूटा
बोलेरो से आए चार युवकों ने चालक और खलासी को कट्टों का भय दिखाकर जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया. एक बदमाश पीड़ितों की पिकअप को लेकर समोगर गांव की ओर चला गया. उसके पीछे बोलेरो में दोनों पीड़ितों का अपहरण कर समोगर गांव के पास पहुंचे. यहां एक कच्चे रास्ते में पिकअप और बोलेरो को रोक दिया. बदमाशों ने चालक और खलासी के साथ मारपीट की और खलासी इरशाद से नया एंड्रॉयड मोबाइल और 4500 रुपए छीन लिए.
इसके बाद बदमाशों ने बंधकों को छोड़ने की एवज में पिकअप मालिक अंसार कुरैशी के भाई बल्लो कुरैशी से 40 हजार रुपए की फिरौती मांगी, जो बदमाशों ने फोन-पे के जरिए अपने साथी हरकेश मावई के अकाउंट में डलवा ली. फिरौती की राशि मिलने के बाद बदमाशों ने पीड़ितों को तीन घंटे बाद छोड़ा. अब पुलिस रुपए ट्रांसफर करने की डिटेल के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है.