ETV Bharat / state

भरतपुर: बदमाशों के हौसले बुलंद, हथियारों की दम पर पेट्रोल पंप पर लूट - भरतपुर में लूट का मामला

भरतपुर के कुम्हेर थाना इलाके में बीती रात एक पेट्रोल पंप पर कार सवार बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने हथियारों के दम पर पेट्रोल पंप कार्यालय में रखी नगदी और दो मोबाइल लूट कर फरार हो गए. कुम्हेर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

robbery case in Bharatpur, robbery at petrol pump in Bharatpur
हथियारों की दम पर पेट्रोल पंप पर लूट
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 11:16 AM IST

भरतपुर. जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र के नदबई रोड स्थित अस्तावन गांव के पास बीती देर रात एक पेट्रोल पंप पर कार सवार बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश सेल्समैन और पंप के कार्यालय में रखी नकदी और दो मोबाइल लूटकर भाग गए. कार में सवार होकर आए बदमाशों की संख्या करीब 6 बताई जा रही है. सूचना पर पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाशों कहीं कोई सुराग नहीं लगा.

जानकारी के अनुसार नदबई-कुम्हेर रोड स्थित अस्तावन गांव के पास गुरुकृपा पेट्रोल पंप है. जहां बीती रात अचानक से एक कार आई और उसमें से करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश उतरे. बदमाशों ने पंप पर मौजूद दोनों कर्मचारियों हथियार के दम पर बंधक बना दिया. बदमाशों ने दोनों सेल्समैन के पास और पंप के कार्यालय में रखी नकदी को निकाल लिया और उनके दो मोबाइल लूट कर नदबई की तरफ भाग गए.

पढ़ें- जोधपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 120 किलो डोडा पोस्त से भरा पिकअप पकड़ा, आरोपी फरार

वारदात के बाद कर्मचारियों ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची. वारदात के समय पंप पर कर्मचारी ईश्वर और एक अन्य था. कर्मचारियों ने बताया कि बदमाशों के पास पिस्टल और अन्य हथियार थे, आते ही उन पर हथियार तान दिए और नकदी की मांग की. बताया जा रहा है कि बदमाश करीब 30 हजार रुपए से अधिक की नकदी लेकर भाग गए. उधर, पुलिस पंप के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश में जुटी है.

भरतपुर. जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र के नदबई रोड स्थित अस्तावन गांव के पास बीती देर रात एक पेट्रोल पंप पर कार सवार बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश सेल्समैन और पंप के कार्यालय में रखी नकदी और दो मोबाइल लूटकर भाग गए. कार में सवार होकर आए बदमाशों की संख्या करीब 6 बताई जा रही है. सूचना पर पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाशों कहीं कोई सुराग नहीं लगा.

जानकारी के अनुसार नदबई-कुम्हेर रोड स्थित अस्तावन गांव के पास गुरुकृपा पेट्रोल पंप है. जहां बीती रात अचानक से एक कार आई और उसमें से करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश उतरे. बदमाशों ने पंप पर मौजूद दोनों कर्मचारियों हथियार के दम पर बंधक बना दिया. बदमाशों ने दोनों सेल्समैन के पास और पंप के कार्यालय में रखी नकदी को निकाल लिया और उनके दो मोबाइल लूट कर नदबई की तरफ भाग गए.

पढ़ें- जोधपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 120 किलो डोडा पोस्त से भरा पिकअप पकड़ा, आरोपी फरार

वारदात के बाद कर्मचारियों ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची. वारदात के समय पंप पर कर्मचारी ईश्वर और एक अन्य था. कर्मचारियों ने बताया कि बदमाशों के पास पिस्टल और अन्य हथियार थे, आते ही उन पर हथियार तान दिए और नकदी की मांग की. बताया जा रहा है कि बदमाश करीब 30 हजार रुपए से अधिक की नकदी लेकर भाग गए. उधर, पुलिस पंप के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.