कामां (भरतपुर). जिले के कैथवाडा इलाके के एक गांव में गत 28 जून को अपहरण की गई नाबालिग लड़की के पिता की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि लड़की का अपहरण करने वाले दूसरे पक्ष के लोग प्रतिदिन उनके घर पर आकर उनको धमकाते थे और जान से मारने की धमकी देते थे. साथ ही फायरिंग करते थे. इस कारण सदमे में आकर लड़की के पिता की मौत हो गई थी.
परिजन मृतक के शव को लेकर कैथवाडा थाने पर आए जहां पर पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर भी सुनवाई नहीं करने के आरोप लगाए. मृतक के परिजनों ने शव को थाने के सामने रखकर प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों से काफी देर तक समझाइश कर उनको शांत किया.
इसके बाद मृतक के परिजनों ने कैथवाडा थाने में दूसरे पक्ष के 16 लोगों के खिलाफ राजीनामा करने का दबाव बनाने, जान से मारने की धमकी देने और फायरिंग करने का मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को सीकरी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
थाना अधिकारी राजेश गौतम ने बताया कि मृतक की बहन ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके भाई की नाबालिग लड़की को गांव के ही एक युवक इकबाल ने अपहरण कर लिया था. मामले में लड़की के पिता ने कैथवाडा थाने में अपहरण और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. जिस पर पुलिस ने लड़की को दस्तयाब कर अपहरणकर्ता को जेल भिजवाया था. वर्तमान में अपहरणकर्ता के परिजन रोज उनके घर पर आकर राजीनामा करने का दबाव बनाते हैं और उनको जान से मारने की धमकी देते और फायरिंग करते थे. जिसके कारण सदमे में आकर उसके भाई की मौत हो गई.