ETV Bharat / state

दुष्कर्म पीड़िता के पिता की मौत का मामला, पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला

कामां मेवात इलाके के एक गांव में एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स इकबाल को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि आरोपी के परिजनों ने लड़की के पिता से राजीनामे के लिए दबाव बना रहे थे और फायरिंग कर रहे थे, जिसके चलते सदमे में आकर लड़की के पिता की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने कैथवाड़ा थाने के बाहर शव को रखकर प्रदर्शन किया. सोमवार को पुलिस ने एक 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

नाबालिग दुष्कर्म पीड़ित बालिका के पिता की सदमे से मौत
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 7:33 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कैथवाडा इलाके के एक गांव में गत 28 जून को अपहरण की गई नाबालिग लड़की के पिता की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि लड़की का अपहरण करने वाले दूसरे पक्ष के लोग प्रतिदिन उनके घर पर आकर उनको धमकाते थे और जान से मारने की धमकी देते थे. साथ ही फायरिंग करते थे. इस कारण सदमे में आकर लड़की के पिता की मौत हो गई थी.

परिजन मृतक के शव को लेकर कैथवाडा थाने पर आए जहां पर पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर भी सुनवाई नहीं करने के आरोप लगाए. मृतक के परिजनों ने शव को थाने के सामने रखकर प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों से काफी देर तक समझाइश कर उनको शांत किया.

नाबालिग दुष्कर्म पीड़ित बालिका के पिता की सदमे से मौत

इसके बाद मृतक के परिजनों ने कैथवाडा थाने में दूसरे पक्ष के 16 लोगों के खिलाफ राजीनामा करने का दबाव बनाने, जान से मारने की धमकी देने और फायरिंग करने का मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को सीकरी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

थाना अधिकारी राजेश गौतम ने बताया कि मृतक की बहन ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके भाई की नाबालिग लड़की को गांव के ही एक युवक इकबाल ने अपहरण कर लिया था. मामले में लड़की के पिता ने कैथवाडा थाने में अपहरण और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. जिस पर पुलिस ने लड़की को दस्तयाब कर अपहरणकर्ता को जेल भिजवाया था. वर्तमान में अपहरणकर्ता के परिजन रोज उनके घर पर आकर राजीनामा करने का दबाव बनाते हैं और उनको जान से मारने की धमकी देते और फायरिंग करते थे. जिसके कारण सदमे में आकर उसके भाई की मौत हो गई.

कामां (भरतपुर). जिले के कैथवाडा इलाके के एक गांव में गत 28 जून को अपहरण की गई नाबालिग लड़की के पिता की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि लड़की का अपहरण करने वाले दूसरे पक्ष के लोग प्रतिदिन उनके घर पर आकर उनको धमकाते थे और जान से मारने की धमकी देते थे. साथ ही फायरिंग करते थे. इस कारण सदमे में आकर लड़की के पिता की मौत हो गई थी.

परिजन मृतक के शव को लेकर कैथवाडा थाने पर आए जहां पर पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर भी सुनवाई नहीं करने के आरोप लगाए. मृतक के परिजनों ने शव को थाने के सामने रखकर प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों से काफी देर तक समझाइश कर उनको शांत किया.

नाबालिग दुष्कर्म पीड़ित बालिका के पिता की सदमे से मौत

इसके बाद मृतक के परिजनों ने कैथवाडा थाने में दूसरे पक्ष के 16 लोगों के खिलाफ राजीनामा करने का दबाव बनाने, जान से मारने की धमकी देने और फायरिंग करने का मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को सीकरी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

थाना अधिकारी राजेश गौतम ने बताया कि मृतक की बहन ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके भाई की नाबालिग लड़की को गांव के ही एक युवक इकबाल ने अपहरण कर लिया था. मामले में लड़की के पिता ने कैथवाडा थाने में अपहरण और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. जिस पर पुलिस ने लड़की को दस्तयाब कर अपहरणकर्ता को जेल भिजवाया था. वर्तमान में अपहरणकर्ता के परिजन रोज उनके घर पर आकर राजीनामा करने का दबाव बनाते हैं और उनको जान से मारने की धमकी देते और फायरिंग करते थे. जिसके कारण सदमे में आकर उसके भाई की मौत हो गई.

Intro:दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग बालिका के पिता की सदमे से मौत, कैथवाडा थाने के सामने शब ले जाकर किया प्रदर्शन, थानाधिकारी की समझाइश के बाद पोस्टमार्टम कराने को सहमत हुए परिजन।

एंकर. कामां मेवात के कैथवाडा के गांव झेंझपुरी में 28 जून को अपहरण की गई नाबालिग लड़की के पिता की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि लड़की का अपहरण करने वाले दूसरे पक्ष के लोग प्रतिदिन उनके घर पर आकर उनको धमकाते थे तथा जान से मारने की धमकी देते थे एवं फायरिंग करते थे. इस कारण सदमे में आकर लड़की के पिता की मौत हो गई. परिजन मृतक के शव को लेकर कैथवाडा थाने पर आए जहां पर पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की लेकिन वे मृतक के शव को लेकर कैथवाडा थाने पर पहुंच गए. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर भी सुनवाई नहीं करने के आरोप लगाए. मृतक के परिजनों ने शव को थाने के सामने रखकर प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों से काफी देर तक समझाइश कर उनको शांत किया. इसके बाद मृतक के परिजनों ने कैथवाडा थाने में दूसरे पक्ष के 16 लोगों के खिलाफ राजीनामा करने का दबाव बनाने, जान से मारने की धमकी देने एवं फायरिंग करने का मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को सीकरी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. थाना अधिकारी राजेश गौतम ने बताया कि रत्ती पुत्र कुन्दी निवासी झेंझपुरी ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके भाई पप्पू की नाबालिग लड़की को गांव झेंझपुरी का ही इकबाल नाम का एक व्यक्ति अपहरण करके ले गया था. मामले में लड़की के पिता ने कैथवाडा थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. जिस पर पुलिस ने लड़की को दस्तयाब कर अपहरणकर्ता को जेल भिजवाया था. वर्तमान में अपहरणकर्ता के परिजन रोज उनके घर पर आकर राजीनामा करने का दबाव बनाते हैं तथा उनको जान से मारने की धमकी देते हैं एवं फायरिंग करते हैं जिसके कारण सदमे में आकर उसके भाई पप्पू की मौत हो गई.

क्या था मामला:- दिनांक 28 जून को गांव झेंझपुरी से इकबाल नाम का एक अधेड़ व्यक्ति झेंझपुरी की ही एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था. मामले में लड़की के पिता ने कैथवाडा थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था. इसके बाद दोनों पक्षों में समझौते को लेकर पंचायत भी हुई थी लेकिन पंचायत में सहमति नहीं बनने के बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए थे तथा गांव झेंझपुरी में ही फायरिंग हुई थी. फायरिंग की सूचना पर पुलिस गांव झेंझपुरी में पहुंची थी तथा झगड़े को बंद करवाया था एवं एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया था. फायरिंग के मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 23 लोगों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा भी दर्ज करवाया था. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग लड़की को दस्तयाब कर लिया था एवं अपहरणकर्ता इकबाल को भी गिरफ्तार कर लिया था तथा जेल भिजवा दिया गया था. वर्तमान में अपहरणकर्ता इकबाल जेल में बंद है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अपहरणकर्ता इकबाल के परिजन रोज उनके घर आते हैं एवं राजीनामे करने को लेकर दबाव बनाते हैं तथा जान से मारने की धमकी देते हैं इसी के चलते सदमे में आकर लड़की के पिता की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है तथा कहा है कि वे मामले की सूचना लगातार पुलिस को देते रहे लेकिन पुलिस ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया इस कारण लड़की के पिता के डर बैठ गया एवं सदमे में आकर उसकी मौत हो गई.
बाइट- राजेश गौतम थानाधिकारी कैथवाडा।Body:नाबालिग दुष्कर्म पीड़ित बालिका के पिता की सदमे से मौतConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.