भरतपुर. जिला कलेक्टर सभागार में कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र ने सभी विभागों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. विश्वेन्द्र सिंह ने काम को लेकर सभी अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई. बैठक में कई अधिकारी लेट पहुंचे, मंत्री जी ने जब अधिकारियों से लेट आने का कारण पूछा तो अधिकारी मंत्री जी से माफी मांगते नजर आए.
आपको बता दें कि सभी विभागों की समीक्षा बैठक हर महीने होती है. अब तो भरतपुर जिले से राज्य सरकार में तीन मंत्री हैं, जिसके कारण जिले पर सरकार का ज्यादा फोकस रहता. किस विभाग का काम पेंडिंग चल रहा है. या किस विभाग में काम को लेकर लापरवाही बरती जा रही है.
पढ़ें: कल अध्यक्ष बने हैं, योग्यता होगी तो मुख्यमंत्री भी बन जाएंगे : कटारिया
सभी विभागों के काम मे कमी होने पर अधिकारियों को मंत्री जी की डांट झेलनी पड़ी. बैठक में मंत्री जी का खासतौर पर फोकस पुलिस विभाग पर रहा, क्योंकि पुलिस की तरफ मुकदमों की पेंडिसी ज्यादा है. इसको लेकर मंत्री जी ने एडिशनल एसपी मूल सिंह राणा को जमकर लताड़ा और तुरंत काम को निबटाने के आदेश दिए.
मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने इस मौके पर कहा कि जिले में सभी सीनियर अफसरों को फील्ड में विजिट करना चाहिए. ताकि हकीकत से रूबरू हो सकें. इसके अलावा नोह कचरा प्लांट से गंदगी का अंबार फैल रहा है. जब तक प्लांट चालू नहीं होता, तब तक कचरे का निस्तारण कैसे हो. इसके लिए मेयर अभिजीत से बात की है और उनको फील्ड में जाने के निर्देश दिए.