भरतपुर. तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे. कोरोना लाॅकडाउन के दौरान गरीब और बेसहारा लोगों को राशन सामग्री और भोजन उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिये. साथ ही अधिकारियों को कहा कि गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों के लिये खाने की पर्याप्त व्यवस्था करें. जिसके लिए विधायक निधि से राशि मुहैया करा दी है. साथ ही इसके अलावा जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर नजर रखें और जांच के बाद ही आने-जाने दें.
डाॅ. गर्ग आज सुबह पंचायत समिति सभागार में अधिकारियों से वार्ता करते हुए कोरोना वायरस के दौरान की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने अतिरिक्त कलेक्टर शहर राजेश गोयल को निर्देश दिये कि अस्थि विसर्जन के लिये उत्तर प्रदेश जाने वाले लोगों की आवाजाही पर रोक लगाये और समझाइश करें कि अस्थियों को धार्मिक अथवा पवित्र स्थल पर रखें. इनका विसर्जन लाॅक डाउन समाप्ति के बाद करें. इसी प्रकार घर से बाहर आने जाने वाले लोगों की आवाजाही पर सख्ती से रोक लगायें और नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें.
ये पढ़ेंः SPECIAL: भीलवाड़ा के सामने थी दो चुनौती, कोरोना को हराना और कलंक मिटाना, दोनों पर पाई विजय
तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री ने जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिये कि राशन सामग्री वितरण पर नजर रखें और कोई राशन डीलर राशन वितरण में गड़बड़ी करता हुआ पाया जाये तो उसका प्राधिकार पत्र तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करें. साथ ही उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि शहर में फॉगिंग और सोडियम हाईपोक्लोराईड का छिड़काव नियमित रूप से जारी रखें और साफ सफाई पर ध्यान दें और यह भी सुनिश्चित करें कि जिन स्थानों पर क्वारेंन्टाईम और आईसोलेशन वार्ड बनाये गये हैं, वहां दिन कई बार सोडियम हाईपोक्लोराईड का छिड़काव अवश्य करावाए.
डाॅ. गर्ग ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि जिले के सभी थानाधिकारियों को आदेश जारी करें कि धर्मशालाओं, मंदिरों या मस्जिदों में अनावश्यक रूप से रहने वाले लोगों को बाहर कर उनकी जांच करायें और इसकी सूचना चिकित्सा विभाग के कंट्रोल रूम को आवश्यक रूप से दें. उन्होंने खण्ड चिकित्सा अधिकारी और पीपीई किट और एम्बूलेंस की कमी पर अतिरिक्त कलेक्टर को निर्देश दिये कि इनकी व्यवस्था तत्काल कराएं.
ये पढ़ेंः सीकर से राहत की खबर: कोरोना का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं...
उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि एम्बूलेंसों की कमी को दूर करने के लिये प्राईवेट एम्बूलेंसों को अधिग्रहित कर ऐसे क्षेत्रों में भेजा जाएगा, जहां एम्बूलेंसों की कमी है. उन्होंने विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में राशन सामग्री वितरण और भोजन के पैकेट वितरण नजर रखें. कहीं से कमी की सूचना मिले तो वहां तत्काल सामग्री उपलब्ध करायें.