ETV Bharat / state

भरतपुर: मनरेगा मजदूर की सांप के काटने से मौत, घंटों इंतजार के बाद भी नहीं हुआ पोस्टमार्टम - सांप के काटने से मनरेगा मजदूर की मौत

भरतपुर के महमदपुरा गांव में शुक्रवार को एक मनरेगा मजदूर हरप्यारी की सांप के काटने से मौत हो गई. हरप्यारी जल संसाधन विभाग की नहर में मनरेगा के तहत चलाए जा रहे मरम्मत का कार्य कर रही थी. महिला की चीख पुकार सुनकर जब दूसरे मजदूर मौके पर पहुंचे और महिला को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

mgnrega laborer death due to snake bite,  snake bite case in bharatpur
हिला मनरेगा मजदूर की सांप के काटने से मौत
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 7:49 PM IST

भरतपुर. जिले के महमदपुरा गांव में शुक्रवार को मनरेगा कार्य करते समय एक महिला की सर्पदंश से मौत हो गई. मनरेगाकर्मी एवं परिजन महिला को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, मृतका के पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को कई घंटे तक इंतजार करना पड़ा.

पढ़ें: भरतपुरः ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, मामला दर्ज

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को महमदपुरा गांव में जल संसाधन विभाग की नहर में मनरेगा के तहत मरम्मत कार्य कराया जा रहा था. इसी दौरान मनरेगा के तहत कार्य कर रही हरप्यारी पत्नी रमजो को एक सर्प ने काट लिया. महिला की चीख सुनकर दूसरे मनरेगा मजदूर मौके पर पहुंचे और उन्होंने महिला को अस्पताल लेकर गए. घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए.

सांप के काटने से मनरेगा मजदूर की मौत

मनरेगाकर्मी महिला को एक निजी वाहन से बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया लेकिन कई घंटे बाद भी खबर लिखे जाने तक मृतका का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. इस संबंध में परिजनों ने चिकित्साधिकारी व पुलिस अधिकारियों को भी सूचित किया लेकिन पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई.

भरतपुर. जिले के महमदपुरा गांव में शुक्रवार को मनरेगा कार्य करते समय एक महिला की सर्पदंश से मौत हो गई. मनरेगाकर्मी एवं परिजन महिला को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, मृतका के पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को कई घंटे तक इंतजार करना पड़ा.

पढ़ें: भरतपुरः ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, मामला दर्ज

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को महमदपुरा गांव में जल संसाधन विभाग की नहर में मनरेगा के तहत मरम्मत कार्य कराया जा रहा था. इसी दौरान मनरेगा के तहत कार्य कर रही हरप्यारी पत्नी रमजो को एक सर्प ने काट लिया. महिला की चीख सुनकर दूसरे मनरेगा मजदूर मौके पर पहुंचे और उन्होंने महिला को अस्पताल लेकर गए. घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए.

सांप के काटने से मनरेगा मजदूर की मौत

मनरेगाकर्मी महिला को एक निजी वाहन से बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया लेकिन कई घंटे बाद भी खबर लिखे जाने तक मृतका का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. इस संबंध में परिजनों ने चिकित्साधिकारी व पुलिस अधिकारियों को भी सूचित किया लेकिन पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.