डीग (भरतपुर). आदिबद्री की पहाड़ियों में अवैध खनन के विरोध में सोमवार को आदिब्रदी धाम परिसर में आसपास के ग्रामीणाें के साथ साधु-संतों की महापंचायत आयोजित हुई. जिसमें अवैध खनन को रोकने के लिए सभी एकजुट नजर आए.
महापंचायत में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इन पर्वतों का खनन पूर्णतया ब्रज क्षेत्र का विनाश है. अवैध खनन, पर्यावरण की क्षति के साथ-साथ हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ है. ब्रज भूमि के समस्त लीला स्थल अधिकांशतः यहां के वन पर्वतों में रहे हैं. आदिबद्री के पहाड़ बृज की धरोहर है तथा उनकी रक्षा करना सभी ब्रजवासियों का परम कर्तव्य है.
पढ़ें- भरतपुर: नशे में धुत चालक ने पिकअप से मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौत
लेकिन प्रशासन की ओर से खनन माफियाओं का पक्ष लिया जा रहा है. महापंचायत में सभी ने एकजुट होकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. साथ ही आदिबद्री क्षेत्र को खनन मुक्त करने का फैसला लिया गया और गांव-गांव में जन सम्पर्क करके आंदोलन की रणनीति तैयार करने की बात कही गई. महापंचायत में पूर्व विधायक गोपी गुर्जर के साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें.
भरतपुर: कानून का रखवाला ही तोड़ रहा था नियम, बिना मास्क घूम रहे अधिवक्ता समेत 10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई
कोविड-19 गाइडलाइन की पालना कराने के लिए जिला प्रशासन सख्ती से जिले भर में कार्रवाई कर रहा है. इसी के तहत सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट के सामने प्रशिक्षु आरपीएस पूनम चौहान ने बिना मास्क घूम रहे अधिवक्ता समेत 10 लोगों पर जुर्माना लगाया. साथ ही यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर कई गाड़ियां जब्त की और चालान काटे.