भरतपुर. बेरोजगारी से जूझ रहे भरतपुर के युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की ओर से 23 और 24 मार्च को एमएसजे कॉलेज ग्राउंड में मेगा जॉब फेयर आयोजित होने वाला है. इस मेगा जॉब फेयर में भरतपुर के करीब 10 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा. विभाग की ओर से जॉब फेयर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. 23 मार्च को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फेयर का उद्घाटन करेंगे.
जिला रोजगार अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि मेगा जॉब फेयर में 23 मार्च को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मेले का उद्घाटन करेंगे. विकास कुमार ने बताया कि बजट घोषणा के तहत संभाग मुख्यालय स्तर पर मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है. विकास कुमार ने बताया कि मेले के लिए अब तक 10 अलग-अलग सेक्टर की 50 से अधिक कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. अभी मेले में 3 दिन का वक्त है. इसलिए संभावना है कि और भी कंपनियां मेले में भाग लेंगी.
पढ़ें: जॉब फेयर में जोधपुर की शिखा को 7.20 लाख का पैकेज, गहलोत ने किया 1 लाख को नौकरी का दावा
उन्होंने बताया कि बेरोजगार युवाओं के रजिस्ट्रेशन के लिए क्यूआर कोड जारी किया गया है, जिससे अब तक 6500 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है. अभी भी लगातार युवा मेगा जॉब फेयर के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. इस मेगा जॉब फेयर के माध्यम से जिले के बेरोजगार युवाओं को 10,000 पदों पर रोजगार दिया जाएगा. गौरतलब है कि भरतपुर जिला एनसीआर में होने की वजह से यहां पर नई कंपनियां नहीं खुल पा रहीं हैं. जिसकी वजह से जिले के युवाओं के लिए रोजगार की नई संभावनाएं नहीं बन पा रहीं. ऐसे में मेगा जॉब फेयर के माध्यम से जिले के हजारों युवाओं को रोजगार मिल सकेगा.