ETV Bharat / state

कामां राजकीय अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी कोरोना पॉजिटिव, जिले में हड़कंप

भरतपुर के कामां राजकीय अस्पताल के प्रभारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया है. वहीं अस्पताल में सैंपलिंग का कार्य करा कर अस्पताल प्रभारी को क्वॉरेंटाइन किया गया है.

कोरोना वायरस पॉजिटिव,  भरतपुर में कोरोना,  राजकीय अस्पताल में कोरोना,  bharatpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  corona in bharatpur
कामां में कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 7:13 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कामां में लगातार कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. जहां अब तक कामां के नायब तहसीलदार, पटवारी, पुलिसकर्मी सहित आमजन कोरोनावायरस पॉजिटिव मिल रहे थे. वहीं अब कामां राजकीय अस्पताल के प्रभारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद अस्पताल में सैंपलिंग का कार्य करा कर अस्पताल प्रभारी को क्वॉरेंटाइन किया गया है.

अस्पताल के प्रभारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं

ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केडी शर्मा ने बताया कि कामां क्षेत्र में जिले का सबसे पहला कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाया गया था. जिसके चलते अब कामां क्षेत्र में 170 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें कामां थाने के पुलिसकर्मी, पटवारी, नायब तहसीलदार सहित आमजन शामिल हैं. लेकिन अब कामां अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी भी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं.

पढ़ेंः Special: कोरोना मरीज को किन हालातों में दी जाती है ऑक्सीजन थेरेपी, जानिए इस रिपोर्ट में...

जिसके बाद राजकीय अस्पताल में कार्यरत सभी कार्मिकों के सैंपल लेकर जांच के लिए लेबोरेटरी भिजवाए गए हैं. साथ ही उन मरीजों का भी पता लगाया जा रहा है जिन का इलाज चिकित्सा अधिकारी प्रभारी द्वारा किया गया है. उनका भी सर्वे कराकर सैंपलिंग का कार्य किया जाएगा.

कामां में मिले अब तक के 170 पॉजिटिव मरीजों में से 157 मरीज पूर्ण तरीके से स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं. जिनमें 12 मरीजों का अभी भी उपचार चल रहा है. जबकि एक व्यक्ति की कोरोना से जयपुर एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है.

पढ़ेंः राज्यपाल सलाहकार मंडल की पहली बैठक हुई ऑनलाइन

चिकित्सा विभाग द्वारा कामां क्षेत्र में लगातार स्कैनिंग के साथ सैंपलिंग का कार्य भी किया जा रहा है. जिससे कोरोना संक्रमण पर रोकथाम की जा सकें. वहीं क्षेत्र के लोगों से सावधानियां बरतनी के भी अपील लगातार विभाग द्वारा की जा रही है.

कामां (भरतपुर). जिले के कामां में लगातार कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. जहां अब तक कामां के नायब तहसीलदार, पटवारी, पुलिसकर्मी सहित आमजन कोरोनावायरस पॉजिटिव मिल रहे थे. वहीं अब कामां राजकीय अस्पताल के प्रभारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद अस्पताल में सैंपलिंग का कार्य करा कर अस्पताल प्रभारी को क्वॉरेंटाइन किया गया है.

अस्पताल के प्रभारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं

ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केडी शर्मा ने बताया कि कामां क्षेत्र में जिले का सबसे पहला कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाया गया था. जिसके चलते अब कामां क्षेत्र में 170 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें कामां थाने के पुलिसकर्मी, पटवारी, नायब तहसीलदार सहित आमजन शामिल हैं. लेकिन अब कामां अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी भी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं.

पढ़ेंः Special: कोरोना मरीज को किन हालातों में दी जाती है ऑक्सीजन थेरेपी, जानिए इस रिपोर्ट में...

जिसके बाद राजकीय अस्पताल में कार्यरत सभी कार्मिकों के सैंपल लेकर जांच के लिए लेबोरेटरी भिजवाए गए हैं. साथ ही उन मरीजों का भी पता लगाया जा रहा है जिन का इलाज चिकित्सा अधिकारी प्रभारी द्वारा किया गया है. उनका भी सर्वे कराकर सैंपलिंग का कार्य किया जाएगा.

कामां में मिले अब तक के 170 पॉजिटिव मरीजों में से 157 मरीज पूर्ण तरीके से स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं. जिनमें 12 मरीजों का अभी भी उपचार चल रहा है. जबकि एक व्यक्ति की कोरोना से जयपुर एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है.

पढ़ेंः राज्यपाल सलाहकार मंडल की पहली बैठक हुई ऑनलाइन

चिकित्सा विभाग द्वारा कामां क्षेत्र में लगातार स्कैनिंग के साथ सैंपलिंग का कार्य भी किया जा रहा है. जिससे कोरोना संक्रमण पर रोकथाम की जा सकें. वहीं क्षेत्र के लोगों से सावधानियां बरतनी के भी अपील लगातार विभाग द्वारा की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.