कामां (भरतपुर). क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता के साथ चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पीड़ित महिला ने अपने परिवार जनों के साथ थाने पहुंचकर व्यक्ति के विरुद्ध दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है.
कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि सर्किल के एक थाने पर पीड़ित विवाहिता अपने परिवार जनों के साथ पहुंची और अपने साथ चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. जिसमें उसने उल्लेख किया है कि वह अपने परिवार के साथ अपने घर पर सो रही थी, जहां नामजद आरोपी चाकू लेकर उसके घर में घुस गया और जबरन विवाहिता के साथ चाकू की नोक पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद पीड़ित विवाहिता की ओर से हल्ला मचाया गया तो उसके पति सहित अन्य लोग आ गए और उन्होंने दुष्कर्म करने वाले आरोपी को दबोच लिया.
पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन आज, कोरोना के चलते नहीं होगा कोई जश्न
लेकिन वह व्यक्ति चाकू दिखाते हुए मौके से भाग जाने में सफल रहा. जिसके बाद पीड़िता की ओर से थाने पर पहुंचकर दुष्कर्म करने का नामजद आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है. वहीं पीड़ित विवाहिता का मेडिकल परीक्षण कराए जाने के बाद पीड़िता के बयान दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है.