डीग (भरतपुर). प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. भरतपुर जिले में भी कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिले में अब तक 3567 केस सामने आ चुके हैं. वहीं अब तक 67 लोगों की मौत भी हो चुकी है. भरतपुर के डीग कस्बे से अधिक मात्रा में संक्रमित मरीज मिल रहे थे. जिसके देखते हुए कस्बे में 5 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया गया था.
कस्बे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के मद्देनजर 5 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया था. लेकिन लॉकडाउन के खत्म होते ही गुरुवार को बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी. मुख्य बाजार स्थित घंटा घर पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों से लंबा जाम लग गया. जिससे पैदल राहगीरों को काफी परेशानी हुई.
यह भी पढे़ं : COVID-19 : प्रदेश में कोरोना के 633 नए केस, कुल आंकड़ा 75 हजार के पार, अबतक 998 मौतें
इस दौरान प्रशासन ने भी लापरवाही बरती. बेपरवाह भीड़ बढ़ने के बावजूद सरकारी गाइडलाइन की पालना कराने के लिए प्रशासन और पुलिस का एक भी कर्मी दिखाई नहीं दिया. बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री और डीग विधायक विश्वेंद्र सिंह बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जो जयपुर में होम क्वॉरेंटाइन हैं. वहीं विश्वेंद्र सिंह के संपर्क में आए लोगों को जांच कराने को कहा जा रहा है.