ETV Bharat / state

भरतपुर: जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष के दौरान कई लोग घायल, 3 की हालत नाजुक - Ground dispute

भरतपुर के कामां में एक जमीन के प्लॉट को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान एक पक्ष के कई लोग घायल हो गए, जिनमें तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

भरतपुर न्यूज  कामां न्यूज  प्लॉट को लेकर मारपीट  खूनी संघर्ष  Bloody struggle  Fight over plot  Kaman News  Bharatpur News  Ground dispute  Fight in ground dispute
जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 3:15 AM IST

कामां (भरतपुर). कामां थाना क्षेत्र के गांव टायरा में एक जमीन के प्लॉट को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक पक्ष के लोगों ने एक राय होकर दूसरे पक्ष के घर पर जाकर हमला बोल दिया. पथराव के बाद जमकर लाठियां भांजी और फायरिंग भी कर दी.

जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष

घटना के दौरान हुई लाठी भाटा जंग में पांच से अधिक लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कामां अस्पताल में भर्ती कराया और दोनों पक्षों से समझाइश कर मामला शांत करवाकर मौके पर एहतियात के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया. वहीं कामां अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों में से तीन की हालत नाजुक होने के चलते चिकित्सकों ने उन्हे भरतपुर रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें: धौलपुर: जमीनी विवाद के चलते भाई ने सगे भाई की लाठी डंडों से पीट-पीटकर की नृशंस हत्या

डीएसपी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि कामां थाना के गांव टायरा निवासी रहीस मेव ने एक प्लॉट खरीद कर रजिस्ट्री करवा रखी थी. लेकिन लेकिन फौजू मेव पक्ष के लोग प्लॉट को अपना बताकर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे. इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और फौजू पक्ष के लोगों ने एक राय होकर रहीस मेव के घर पर हमला बोल दिया और लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर कर दी.

यह भी पढ़ें: पड़ोसी बना दरिंदा! काम के बहाने घर बुलाकर 13 साल की नाबालिग से दुष्कर्म

इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग भी कर दी घटना में अजरू, आसीन, अशफाक, साबिर, राबिया और संजीदा मेव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें कामां सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. दोनों पक्षों से समझाइश कर मामला शांत करा दिया गया है. मामला दर्ज होने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिलहाल, गांव में पुलिस बल तैनात है और डीएसपी प्रदीप यादव सहित थाना अधिकारी कमरुद्दीन लगातार पुलिस जाब्ते के साथ गांव में गश्त कर रहे हैं.

कामां (भरतपुर). कामां थाना क्षेत्र के गांव टायरा में एक जमीन के प्लॉट को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक पक्ष के लोगों ने एक राय होकर दूसरे पक्ष के घर पर जाकर हमला बोल दिया. पथराव के बाद जमकर लाठियां भांजी और फायरिंग भी कर दी.

जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष

घटना के दौरान हुई लाठी भाटा जंग में पांच से अधिक लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कामां अस्पताल में भर्ती कराया और दोनों पक्षों से समझाइश कर मामला शांत करवाकर मौके पर एहतियात के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया. वहीं कामां अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों में से तीन की हालत नाजुक होने के चलते चिकित्सकों ने उन्हे भरतपुर रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें: धौलपुर: जमीनी विवाद के चलते भाई ने सगे भाई की लाठी डंडों से पीट-पीटकर की नृशंस हत्या

डीएसपी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि कामां थाना के गांव टायरा निवासी रहीस मेव ने एक प्लॉट खरीद कर रजिस्ट्री करवा रखी थी. लेकिन लेकिन फौजू मेव पक्ष के लोग प्लॉट को अपना बताकर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे. इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और फौजू पक्ष के लोगों ने एक राय होकर रहीस मेव के घर पर हमला बोल दिया और लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर कर दी.

यह भी पढ़ें: पड़ोसी बना दरिंदा! काम के बहाने घर बुलाकर 13 साल की नाबालिग से दुष्कर्म

इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग भी कर दी घटना में अजरू, आसीन, अशफाक, साबिर, राबिया और संजीदा मेव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें कामां सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. दोनों पक्षों से समझाइश कर मामला शांत करा दिया गया है. मामला दर्ज होने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिलहाल, गांव में पुलिस बल तैनात है और डीएसपी प्रदीप यादव सहित थाना अधिकारी कमरुद्दीन लगातार पुलिस जाब्ते के साथ गांव में गश्त कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.