कामां (भरतपुर). राजस्थान के कामां क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जहां गुरुवार को नहर में करीब 15 मृत गोवंश मिले. बाद में इन्हें जेसीबी से निकालकर दफनाया गया. गो सेवक निरंजन शर्मा एवं रामवीर गुर्जर भूड़ाका ने बताया कि बुधवार को ग्रामीणों से जानकारी मिली कि नहर में मृत गोवंश दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद गो सेवकों की टीम नहर पर पहुंची. वहां, अलग-अलग जगहों पर गोवंश मृत अवस्था में दिखाई दिए और कुछ गोवंश पुलिया के पास फंसे हुए थे.
इस घटना की सूचना पाकर सिंचाई विभाग की कनिष्ठ अभियंता सीमा चौधरी ने मौके पर जेसीबी मशीन को बुलाकर करीब 15 मृत गोवंश को एक-एक करके नहर से बाहर निकलवाया. वहीं, कुछ गोवंश फंसे हुए थे, जिन्हें नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों की सहायता से निकलवाया गया. जिसके बाद विधिवत तरीके से गड्ढा खोदकर गो सेवकों ने मृत गो वंश को दफनाया.
पढ़ें : Cow Smuggling in Bhilwara : गो तस्करी के शक में ट्रक जलाने का मामला, SP ने दिया बड़ा बयान
बदबू से लोगों का जीना दूभर : नहर में तैर कर आए मृत गोवंश से दुर्गंध आ रही थी. जिसके कारण आसपास के खेतों में काम करने वाले और राहगीरों का बदबू के मारे जीना दूभर हो रहा था. वहीं बड़ी मुश्किल से नगर पालिका सफाई कर्मचारी और जेसीबी की सहायता से मृत गोवंश को निकाला गया.
"नहर में जब भी पानी आता है. मृत गोवंश दिखाई देने लगते हैं. जिसके बाद प्रशासन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सिंचाई विभाग के पास संसाधनों का अभाव है और बजट भी नहीं है. निजी स्तर पर गो वंश को निकलवाया जाता है. उच्च अधिकारियों से वार्ता की गई है. हरियाणा सीमा पर जाल लगवाया जाएगा. फिलहाल, गोवंश को निकालकर दफना दिया गया है." - सीमा चौधरी, कनिष्ठ अभियंता, सिंचाई विभाग (कामां).