कामां (भरतपुर). कामां थाने की पालड़ी निवासी महिला ने अपने पति, देवर और बच्चे के अपहरण कर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगने की शिकायत पुलिस में दी (Rs 5 lakh ransom demanded in kidnap case) है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पालड़ी गांव की रहने वाली महिला सहरुना ने बताया कि सोमवार शाम उसका पति मुनफेद अपने बच्चे दो साल के बच्चे गुफरान और 8 वर्षीय भाई लतीफ को लेकर कामां कस्बे में कार धुलवाने के लिए गया था. लेकिन वह देर शाम तक घर नहीं लौटा. कुछ देर बाद मुनफेद ने अपने मोबाइल से भाई रुकसार को फोन किया. तब मुनफेद ने सहरुना से बात करने को कहा. मुनफेद ने बताया कि नंदेरा की पुलिया से करीब 7 लोगों ने उसका और दोनों बच्चों का अपहरण कर लिया है. बदमाशों के लिए 5 लाख रुपए की व्यवस्था करो और उनकी बताई जगह पर आ जाओ. इतना कहकर मुनफेद ने फोन काट दिया.
इसके बाद रात करीब 8:26 बजे दूसरे नंबर से फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने सहरुना से कहा कि पति को जिंदा देखना चाहते हो, तो 5 लाख रुपए लेकर लहचौड़ा के जंगल में आ जाओ. उसने स्वयं का नाम वारिस बताया और पता लहचौड़ा गांव थाना गोवर्धन बताया. पीड़िता ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना करने के बाद कामां थाने पर अपने भाई और देवर के साथ पहुंचकर लिखित शिकायत दी. कामां थानाधिकारी दौलत साहू ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन कर दिया है. मुनफेद और उसके दोनों बच्चों की तलाश की जा रही है. आरोपियों के नंबर भी ट्रेस पर डाल दिए गए हैं.