कामां(डीग). महाराष्ट्र के डीजी की आईडी हैक कर लोगों के साथ ठगी करने वाले आरोपी ठग को 10 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने पकड़ा है. कामां ,पहाड़ी, जुरहरा सहित मेवात के कई गांव में गोपनीय तरीके से सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन आरोपी उत्तर प्रदेश के गोवर्धन थाने के गांव दोषरस में छुपा हुआ था. पुलिस टीम लगातार आरोपी का पीछा करती रही. पीछा करने के बाद आरोपी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बॉर्डर सीमा के चलते राजस्थान सीमा में प्रवेश कर गया. डीग जिले की मालीपुर बॉर्डर सीमा से ठगी के मोबाइल और फर्जी सिम के साथ आरोपी को डीएसटी टीम ने गिरफ्तार कर किया. आरोपी ठग को महाराष्ट्र के रत्नागिरी साइबर क्राइम टीम को सुपुर्द कर दिया गया है.
महाराष्ट्र के रत्नागिरी साइबर क्राइम टीम के सब इंस्पेक्टर योगेश खड़े ने डीग जिला एसपी को अवगत कराया की पहाड़ी मेवात क्षेत्र के सहसन निवासी साइबर ठग आबिद पुत्र जाकिर के द्वारा महाराष्ट्र के डीजी की आईडी हैक कर लोगों के साथ लाखों रुपए की ठगी की गई है. आरोपी ठग की मोबाइल लोकेशन पहाड़ी थाने क्षेत्र के सहसन गांव में आ रही है. एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने महाराष्ट्र के रत्नागिरी साइबर क्राइम टीम के साथ डीग जिले की डीएसटी टीम प्रभारी बलदेव सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर ठग की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया.
पढ़ें: सीआईडी ने अलवर में साइबर ठग दबोचा, 26 ATM कार्ड मिले, पुलिस ने 10 साइबर ठगों को किया नामजद
टीम के द्वारा पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और मुखबिर तंत्र के आधार पर 10 दिन से लगातार आरोपी का पीछा करती रही. ठग इतना शातिर था कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह अपनी लोकेशन बदल लेता था. आरोपी ठग उत्तर प्रदेश के गोवर्धन सीमा को छोड़कर डीग जिले की मालीपुर बॉर्डर सीमा में छुपा हुआ था. डीएसटी टीम ने महाराष्ट्र साइबर क्राइम टीम को साथ लेकर आरोपी की घेराबंदी करते हुए आरोपी ठग को पकड़ लिया. आरोपी ठग डीग के सदर थाने में लाकर पूछताछ करने के बाद महाराष्ट्र की साइबर क्राइम टीम रत्नागिरी के सुपुर्द कर दिया गया है. आरोपी के पास ठगी के उपयोग में लिए जाने वाला मोबाइल व फर्जी सिम भी बरामद हुई हैं.
1 महीने में डीएसटी टीम ने 54 ठगों को पकड़ा : डीएसटी टीम ने पिछले एक महीने के दौरान राजस्थान, यूपी, हरियाणा, महाराष्ट्र, मुंबई, उड़ीसा, उत्तराखंड, झारखंड ,पश्चिम बंगाल, गुजरात, गोवा ,पश्चिमी राजस्थान, भीलवाड़ा, दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों से ठगी के आरोपियों की तलाश में पहुंची टीमों को मदद पहुंचा कर ऑनलाइन ठगी के मामलों में करीब 54 आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द किया है.