भरतपुर. जिले के नगर थाना क्षेत्र के गांव तरोडर के जंगल में सोमवार सुबह एक प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर नगर स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वाकई में प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी की है या फिर इनकी हत्या कर शवों को जंगल में फेंक दिया गया.
दरअसल, नगर थाना पुलिस को सोमवार सुबह तरोडर ग्राम स्थित जंगल से एक युवक और युवती के शव मिलने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नगर स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया गया. वहीं, बताया गया कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. इधर, घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
इसे भी पढ़ें - Mother Killed Son in Jaipur: बेटा शराब पीकर करता था प्रताड़ित, आजिज मां ने किरायेदारों संग मिलकर करा दी हत्या
बताया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और एक ही गांव और जाति के थे. ऐसे में दोनों के परिजनों को इनके रिश्ते से एतराज था और वो शादी के लिए राजी नहीं हो रहे थे. यही वजह है कि दोनों ने आखिरकार खुदकुशी कर ली. लेकिन पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है. साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन लोगों ने वाकई खुदकुशी की है या फिर इनकी हत्या की गई है.